
No swimming pool in balaghat,swimmming compettion on 25th
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो)। बारह साल पहले बालाघाट में स्विमिंग पुल का भूमिपूजन हुआ था। तैराकी में रूचि रखने वालों को उम्मीद थी अब स्विमिंग पुल बन जाने से नदी में अभ्यास के लिए नहीं जाना पड़ेगा। वैसे भी नदी में तैरना खतरनाक होता है। स्विमिंग पुल नहीं बना, मगर तैराकी के प्रति रूचि रखने वालो को जोश कम नहीं हुआ। बालाघाट में स्वीमिंग पुल की सुविधा नहीं होने से जिले के तैराक वैनगंगा नदी में अभ्यास करने को मजबूर हैं। जिले में 25 मई को जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता होने जा रही है।
सुविधाओं की कमी का
जिला तैराकी संघ के कोषाध्यक्ष के.के. अग्रवाल ने बताया कि जिले की प्रतिभाएं प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। लेकिन उन्हें संसाधनों और सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर एक स्विमिंग पूल होना चाहिए। क्षेत्र के स्वीमर्स ने पूल की कमी को कभी हावी नहीं होने दिया। यह सभी जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर तैराक है जो 25 मई को जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 25 को
25 मई को ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल डोंगरिया में 36वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता सुबह 7 बजे से शुरू होगी। इसमें फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई और रिले स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।प्रतियोगिता में 8 से 17 वर्ष के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बालक और बालिका वर्ग में जूनियर, सब जूनियर और सीनियर श्रेणियां होंगी। जबलपुर एनआईएस के तैराकी कोच प्रशांत कुशवाहा, योगेंद्र सिंह ठाकुर और अनिता पंद्राम प्रतियोगिता का मार्गदर्शन करेंगे।चयनित खिलाड़ी 1 जून से खंडवा में होने वाली 53वीं राज्य स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप 2025 में बालाघाट का प्रतिनिधित्व करेंगे।