
Naxalites of balaghat keep solar plates
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। बालाघाट के नक्सली सोलर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं। इसी के जरिये वो बिजली की जरूरत पूरी करते हैं। थाना लांजी के तहत पुलिस चैकी डाबरी के अंतर्गत जीआरपी डिवीजन के करीब दो दर्जन नक्सलियों की सूचना मिलने पर पुलिस सर्चिग करते हुए उन तक पहुंची थी। पुलिस को देखकर नक्सलियो ने फायरिंग की। जवाबी फायर काफी देर तक होती रही।नक्सलियों को लगा कि ज्यादा देर रहे तो सब के सब मारे जाएंगे। सभी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। मौके पर पुलिस को नक्सलियों के खाने पीने की चीजों केेे अलावा सोलर प्लेट सहित अन्य समाग्रियां मिली।
जंगल में नक्सली खाना बना रहे थे
पुलिस को मुखबिर से 19 मई को सूचना मिली कि नक्सली पुलिस चैकी डाबरी के तहत जंगल में जीआरपी डिवीजन के करीब दो दर्जन नक्सली हैं। सीआरपीएफ बी 207 कोबरा और हाॅकफोर्स के जवानों बीस टीम नक्सलियों के सर्चिग में निकले। बीस मई को दोपहर दो बजे सर्चिग के दौरान पता चला कि बिलालकसा ग्राम से लगे जंगल में नक्सली हैं। टीम मौके पर पहुंची। उस दौरान नक्सली खाना बना रहे थे। चूंकि जंगल में सूखे पत्ते होने की वजह से नक्सलियों को पत्तों के खड़खड़ाने की आवाज सुनाई दी। नक्सली सर्तक होकर फायरिंग शुरू कर दिये। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। काफी देर तक फायरिंग होती रही। पुलिस ने 20-22 राउंड फायरिंग किये। जब नक्सलियों को लगा कि बचना मुश्किल है। सभी पुलिस कोे चकमा देकर वहां से फरार हो गए।
नक्सली समान छोड़कर भागे
नक्सल पार्टी के भागने की दिशा में हाॅकफोर्स तथा सीआरपीएफ कोबरा की पार्टियां तैनात कर संपूर्ण क्षेत्र को सर्च किया जा रहा है।इस मुठभेड़ में बालाघाट पुलिस के द्वारा मौके से नक्सलियों द्वारा उपयोग की जा रही सोलर प्लेट तथा बृहद मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री तथा दवाईयां भी बरामद की गई। ।