
DURING THE BREAKING OF TENDU LEAF IN THE FOREST,SCREAMING
राष्ट्रमत न्यूज, सिंगरौली । सिंगरौली के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रही महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया । ये घटना सिंगरौली जिले के ओबरी जंगल में शनिवार की सुबह की है । ओबरी के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रही महिला को सुअर ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला पैर और पेट पर गंभीर घाव हैं । चीख-पुकार सुन आसपास तेंदू पत्ता तोड़ रहे लोगों ने महिला की जान बचाई ।उसे तुरंत जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर भेजा गया है, जहां इलाज जारी है।
आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने बचाया
सिंगरौली के वन विभाग ओबरी के बीट प्रभारी के अनुसार शनिवार सुबह गांव की महिलाएं रोजाना की तरह तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गईं । महिला जीर्माती प्रजापति निवासी ग्राम छतौली अपनी बिटिया के घर से तेंदूपत्ता तोड़ने साथ में गई ।शनिवार सुबह 10 बजे हुए सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ने में व्यस्त थे, तभी अचानक जंगली सुअर आया और महिला पर टूट पड़ा । सुअर ने महिला के शरीर में कई जगह पर हमले किए । इससे वह खून से लथपथ हो गई।
तेंदू पत्ता तोड़ने ग्रुप में जाते हैं ग्रामीण
वन विभाग के ओबरी बीट प्रभारी नोडल अधिकारी अखिलेश शुक्ला ने बताया “इस घटना में महिला को हाथ और पेट में चोट आई है। उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है।” बता दें कि एक दिन पहले तेंदूपत्ता तोड़ ग्रामीण पर बाघ ने हमलाकर मौत के उतार दिया था, जंगल में तेंदू पत्ता तोड़ते समय अक्सर जंगली जानवर लोगों पर हमला कर देते हैं ।इसलिए ग्रामीण समूह बनाकर तेंदू पत्ता तोड़ने जाते हैं । लेकिन इस दौरान थोड़ा सा भी मौका पाते ही जंगली जानवर हमला कर देते हैं।