
बालाघाट। दक्षिण वन मंडल बालाघाट के वन परिक्षेत्र कटंगी के मुंदीवाड़ा सर्किल अंतर्गत पाडरपानी बीट में ग्राम पंचायत जमुनिया के कछार में तेंदूपत्ता तोड़ने गए अनिल सिंह को बाघ बाघ ने अपना शिकार बना लिया।
तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान बाघ का हमला
ग्राम कछार निवासी अनिल सिंह 33 वर्ष शुक्रवार को सुबह अपने गांव के लोगों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गया हुआ था। इस दौरान सभी अलग अलग तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे। अचानक कहीं से बाघ आया और अनिल सिंह पर सुबह नौ बजे हमला कर दिया। साथ की कमर के नीचे वाला हिस्सा पूरी तरह से खा लिया। घटना की सूचना वन विभाग को मिलने पर अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सवा चार माह में तीसरी मौत
बाघ के हमले से वन परिक्षेत्र कटंगी में 16 मई को ये तीसरी घटना है। इसके पूर्व खैरलांजी में और कुड़वा में दो किसानों की मौत बाघ के हमले से हो चुकी है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में आठ से दस बाघ विचरण कर रहे है। साथ बाघ की दहशत से 13 गांवों में तेंदूपत्ता तुड़ाई बंद कर दिए हैं।
आठ लाख की मदद
वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ़ार ने बताया मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक के परिजनों को आठ लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है। शासन से मिलने वाली 25 लाख रुपए के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।
.