
Vilay shah case , supreme court told the high court -do not hear with us
राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली/ भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी है। शाह ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है,जिसमें उन पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया था। वहीं आज भोपाल में विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने राजभवन के बाहर काले कपड़े पहन कर जोर दार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी की और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा-पूरे प्रदेश में जगदीश देवड़ा और विजय शाह के पुतले जलाएंगे।
बीजेपी सरकार शर्म करो
प्रदर्शन से पहले कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की और विजय शाह के इस्तीफे की मांग वाला एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद राजभवन के गेट पर विधायकों ने प्रदर्शन किया।जिसमें उन्होंने श्विजय शाह इस्तीफा दो और बीजेपी सरकार शर्म करो जैसे नारे लगाए।
BJP क्या संदेश देना चाहती है
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने X पर लिखा- पहले मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है। बीजेपी अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है। वह ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है?
राज्यपाल से कांग्रेस विधायकों के मुलाकात की
राज्यपाल से मिले कांग्रेसMLA
मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल से मिला। ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की। इसके बाद कांग्रेसी विधायक काले कपड़ों में राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए। बाद में उन्हें पुलिस ने जबरन उठाया और गिरफ्तार करके ले गई। हालांकि, थोड़ी देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
नैतिक मूल्यों का अपमान है
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा- मुख्यमंत्री जी, यह कोई दलगत विषय नहीं है। यह राष्ट्र का विषय है, संविधान की मर्यादा का प्रश्न है। जब एक मंत्री पर देशद्रोह जैसे आरोप लगे हों, तब भी अगर मुख्यमंत्री उसका इस्तीफा न लें और उसे कैबिनेट में बनाए रखना चाहें, तो यह सीधा-सीधा लोकतंत्र की गरिमा और नैतिक मूल्यों का अपमान है।
अपमानजनक बयान आते रहेंगे
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने समर्थकों के साथ भोपाल के मिंटो हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने काले कपड़े पहनकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।मसूद ने कहा- उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का बयान, विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई न करने का नतीजा है। अगर अभी भी सरकार कोई एक्शन नहीं लेती है तो सेना के खिलाफ ऐसे अपमानजनक बयान आते रहेंगे।
कांग्रेस कल पूरे मध्यप्रदेश में
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने देशवासियों को वीडियो संदेश दिया। कहा- क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी, बीजेपी के नेतृत्व ने तय कर लिया है कि सेना का अपमान करना है? इनके मंत्री- उपमुख्यमंत्री सेना का अपमान करते हैं, पर पार्टी मौन रहती है। इसके विरोध में हम कल पूरे प्रदेश में जगदीश देवड़ा और विजय शाह के पुतले जलाएंगे।