
Student learn how to rescue students during mark drill in balaghat
बालाघाट। बालाघाट के उत्कृष्ट विद्यालय में होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को रेड- ग्रीन सायरन और ब्लेक आउट के दौरान बचाव के तरीके माॅक ड्रिल के दौरान बताया। यह कार्यक्रम भारत सरकार और राज्य शासन के आदेश पर आयोजित किया गया।
सावधानियां भी बताई गईं
महानिदेशक होमगार्ड्स और कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देश पर 15 मई को यह प्रशिक्षण आयोजित हुआ। एडीएम जी.एस. धुर्वे और संयुक्त कलेक्टर मायाराम कौल की उपस्थिति में होमगार्ड जिला सेनानी रजनी खटीक के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान 154 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया।एसडीईआरएफ प्लाटून कमांडर श्याम सिंह धुर्वे, एएसआई महेश कुमार और शैलेन्द्र बिसेन ने विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। इसमें हवाई हमले के दौरान बचाव, रेड और ग्रीन सायरन की जानकारी शामिल थी। साथ ही ब्लैकआउट के समय बरती जाने वाली सावधानियां भी बताई गईं।
दूसरों को सुरक्षित रख सकें
प्रशिक्षण में नागरिक सुरक्षा और घायलों को उठाने-ले जाने की विधियों पर भी ध्यान दिया गया। जिला सेनानी रजनी खटिक ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना है। विद्यार्थियों को इस दिशा में जागरूक किया गया ताकि वे आपातकालीन स्थितियों में स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित रख सकें।