
Vilay shah case , supreme court told the high court -do not hear with us

राष्ट्रमत न्यूज नई दिल्ली (ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद हाई कोर्ट के आदेश पर महू के मानपुर थाने में बुधवार देर रात एफआईआर दर्ज कर ली गयी थी। मगर देश भर में उनके बयान को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं इस मामले को लेकर मंत्री सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। जहां से उन्हें फटकार मिली है। बावजूद इसके उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट सुनने को तैयार हो गया है। कल सुनवाई होगी साथ ही हाईकोर्ट की खामियां भी रखी गयी है।

सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को तब और जिम्मेदार होना चाहिए जब देश ऐसी स्थिति से गुजर रहा हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि वह क्या कह रहे हैं।भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने विजय शाह से कहा, “आप किस तरह के बयान दे रहे हैं? आप सरकार के एक जिम्मेदार मंत्री हैं।”
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
सीजेआई ने शाह के वकील से कहा, “जब यह देश ऐसी स्थिति से गुजर रहा है, तो एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा बोला गया हर वाक्य या शब्द जिम्मेदारी की भावना के साथ होना चाहिए।” पीठ ने कहा, “ऐसे संवैधानिक पद पर बैठे लोगों से संयम बरतने की अपेक्षा की जाती है।”हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने एमपी के मंत्री विजय शाह की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सहमति जताई, जिसमें हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है।
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की युगल पीठ ने विजय शाह के मामले का संज्ञान लिया और कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने के आरोपी मंत्री विजय शाह के विरुद्ध महू के मानपुर थाने में दर्ज एफआईआर की ड्राफ्टिंग पर असंतोष जताया। हाई कोर्ट ने राज्य शासन को नए सिरे से सुधार के निर्देश भी दिए हैं। अब इस मामले पर शुक्रवार को फिर से सुनवाई निर्धारित की गई है। कोर्ट ने यह साफ कर दिया कि इस मामले की हाई कोर्ट मॉनिटरिंग करेगा।

भोपाल में मंत्री विजय शाह के बंगले पर प्रदर्शन करने जा रही महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। वे हाथ में सोफिया कुरैशी के पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रही थीं। पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए श्यामला हिल्स स्थित मंत्री के बंगले पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए थे।
सागर और मुरैना में भी कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंचे। यहां मंत्री शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। वहीं, मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा- शाह की मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी। शब्दों की हेराफेरी जरूर हुई है। उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है।
आपसे माफी मांगता हूं
भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कर्नल सोफिया को पत्र लिखकर मंत्री विजय शाह के बयान पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले बेशर्म मंत्री से भले-ही भाजपा सरकार ने इस्तीफा न लिया हो, परंतु मैं मप्र की देश भक्त जनता की तरफ से आपसे माफी मांगता हूं।
केटीएस तुलसी कोर्ट में खड़े होंगे
सोफिया के चचेरे भाई ने कहा
सोफिया के चचेरे भाई बंटी सुलेमान ने कहा- मंत्री विजय शाह का बयान निंदनीय है। वे बहुत बड़े पद पर बैठे हैं। ये बयान माफी योग्य नहीं है। सोफिया हमारे देश की बेटी है। सेना की बेटी है, उसने अपना जीवन देश के लिए दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री अमित शाह से मांग है कि वे विजय शाह को मंत्री पद से अलग करें। उनके ऊपर कार्रवाई करें।सुलेमान ने बताया कि BJP के नेताओं ने उनके घर आकर मंत्री के बयान पर कार्रवाई करने की बात कही थी। उन्होंने कहा- भारत सरकार मंत्री के बयान पर कार्रवाई करेगी। भंवरराजा और भाजपा जिला अध्यक्ष हमारे घर आए थे। उन्होंने कार्रवाई की बात करते हुए कहा था कि सोफिया सिर्फ हमारी बेटी नहीं, देश की बेटी है।
