
Bang at night in amritsar, pakistani rocket found in the morning
नई दिल्ली (ब्यूरो ) ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाया पाकिस्तान अब जम्मू कश्मीर के सरहदी इलाकों में आम लोगों को निशाना बनाने के बाद पंजाब में भी ऐसी ही नापाक हरकत कर रहा है। अमृतसर से सटे तीन गांवों में तीन मिसाइलें गिरी मिली हैं। ये मिसाइलें ब्लास्ट से पहले ही ध्वस्त हो चुकी थी। बुधवार और वीरवार की दरमियानी रात 1 बजे अमृतसर में धमाकों की कई आवाजें सुनाई दी थीं, जिसे अमृतसर के एसएसपी ने सोनिक साउंड बताया था और लोगों को न घबराने की अपील की थी। लेकिन अब इन मिसाइलों की बरामदगी से कयास लगाए जा रहे हैं कि देर रात हुए धमाकों की आवाज इन्हीं की थी और पाकिस्तान की तरफ से आई इन मिसाइलों को भारत के एंटी मिसाइल सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही धवस्त कर दिया।
14 लोगों की जान गई
गुरुवार को पुंछ में सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सेना को पुंछ के सूरनकोट आतंकवादियों के छिपे होने की इन्फर्मेशन मिली है।संसद में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक चल रही है। इसमें सरकार सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देगी।पंजाब के फिरोजपुर में BSF ने बॉर्डर पार कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। उधर, LoC पर पाकिस्तानी सेना लगातार फायरिंग कर रही है। PAK जवानों ने गुरुवार को भी फायरिंग की। LoC पर बुधवार को हुई फायरिंग में सेना के जवान समेत 14 लोगों की जान गई है।
पुलिस ने सेना को रॉकेट सौंप दिए
गुरुवार को अमृतसर के 3 गांवों में कई रॉकेट के टुकड़े मिले। पुलिस ने सेना को ये रॉकेट सौंप दिए हैं। एयरफोर्स एक्सपर्ट ने बताया कि ये रॉकेट भारत और पाकिस्तान दोनों सेनाएं इस्तेमाल करती हैं। एक्सपर्ट ने संभावना जताई है कि पाकिस्तान की तरफ से ये रॉकेट्स फायर किए गए और इंडियन डिफेंस सिस्टम ने इन्हें मार गिराया।अमृतसर के गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर में फटी हुई मिसाइलें मिली हैं। अमृतसर ग्रामीण के एसएफपी मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जानकारी आर्मी को दी गई है। आर्मी की टीम इन्हें कब्जे में लेकर इनकी जांच करेगी। इसके बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।
बोर्डर के गांव हुए खाली
एयर स्ट्राइक के बाद जंग के आसार होने पर बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों को खाली करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद गांव के लोग अपने परिवार के बच्चों और महिलाओं को कीमती सामान सहित गांव से निकालकर किसी सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं। गांव खाली करने का ये सिलसिला बीती रात भारत के हमले के बाद से ही शुरु हो गया था। कई गांवों के लोग रात को ही सामान लेकर गांव खाली करके जाने लगे थे और दिन निकलते निकलते सीमा से सटे गांवों के लोग सामान सहित रिश्तेदारों के घर चले गए।
मिली पाकिस्तानी वायुसेना की दो मिसाइलें
पंजाब के होशियारपुर जिले के खेतों में आज सुबह पाकिस्तानी वायुसेना की दो मिसाइलों का मलबा पाया गया है। इन मिसाइलों के सीरियल नंबर पी15E12203023 और पी15E12203039 हैं।
इंडिया-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडिया-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट है। सुरक्षा बल कड़ी निगरानी कर रहे हैं। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल बॉर्डर पर चीन के 4 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ये अवैध तरीके भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इनके पास वीजा नहीं थे। सशस्त्र सीमा बल ने इन्हें गिरफ्तार किया।
आज सुबह एक विस्फोट हुआ
भारत ने 6 मई की रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक कीगुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खावड़ा इलाके में आज सुबह एक विस्फोट हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक उड़ती हुई संदिग्ध वस्तु हाई टेंशन बिजली की लाइन से टकरा गई, जिससे यह धमाका हुआ। यह घटना सुबह करीब 6 बजे इंडिया ब्रिज बॉर्डर के पास हुई।भुज के दूर-दराज गांव कोटड़ा के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में यह घटना होने के बाद पुलिस, वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं। जांच की जा रही है कि यह उड़ती हुई वस्तु पाकिस्तान की तरफ से आई थी या नहीं।