
Assistant committee manager seeking money suspended
रीवा। प्रशासक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गोविंदगढ़ ने सहायक समिति प्रबंधक अनिल कुमार चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं। निलंबन अवधि में श्री चतुर्वेदी का मुख्यालय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गोविंदगढ़ रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। सहायक समिति प्रबंधक श्री चतुर्वेदी द्वारा आपरेटर की मजदूरी भुगतान के लिए अवैध राशि की मांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी जांच करने पर अवैध राशि की मांग प्रमाणित पाये जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गयी है।