
Seven farmers who burnt narwai fined
रीवा । कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर जवा तहसील में नरवाई जलाने वाले सात किसानों पर 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिले भर में कलेक्टर ने नरवाई जलाने में प्रतिबंध के आदेश दिए हैं, इस आदेश का उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है।
जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी
इस संबंध में तहसीलदार जितेंद्र तिवारी ने बताया कि सेटेलाइट से प्राप्त रिपोर्ट पर कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान सात किसानों द्वारा अपने खेतों में नवाई जलते पाया गया, जिसके कारण उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की गई।जिन किसानों पर कार्यवाही की गई है उनमें छविलाल सिंह पर 15 हजार रुपए, ललन सिंह पर 25 सौ रुपए, उमेश सिंह पर 25 सौ रुपए, रामसजीवन सिंह पर 5 हजार रुपए, जगदीश प्रसाद पर 5 हजार रुपए, समर बहादुर सिंह पर 25 सौ रुपए तथा कौशल सिंह पर 25 सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आगे कोई भी किसान नरवाई जलाएगा तो जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।