
Pakistan came to know the price of a pinch of vermillion-shukla
रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत निर्णायक और योजनाबद्ध कार्रवाई की गई है, उससे पूरे देश में खुशी की लहर है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत की गई कार्यवाही पर मीडिया से विचारसाझा करते हुए कहा कि पाकिस्तान को समझ में आ गया होगा कि एक चुटकी सिन्दूर की कीमत क्या होती है। भारतीय महिलाओं का सुहाग पाकिस्तानी आतंकियों ने जिस तरह बर्बर तरीके से मिटाया उसका सूद सहित भारतीय सेनाओं ने वसूला।यह देशवासियों के लिए गर्व की बात है। देश की जनता को भरोसा था कि मोदी जी पहलगाम में हुए उस कायराना हमले का,जिसमें हमारी बहनों और माताओं के सिंदूर को उजाड़ने का कुत्सित प्रयास किया गया था, ठोस और निर्णायक जवाब जरूर देंगे।
समस्त देशवासी एकजुट हों
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के को इस दृढ़ और साहसी नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर समस्त देशवासी एकजुट हों। उन्होंनेकहा कि यह आवश्यक है कि हम सभी एक स्वर में राष्ट्रहित में खड़े हों और सरकार का समर्थन करें। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के सफल संचालन से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अब किसीभी आतंकी हमले को सहन नहीं करेगा और हर हमले का जवाब दुगुनी ताकत से देगा।