
Find terrorist hideout in forcez
नई दिल्ली (ब्यूरो)। पाकिस्तान लगातार 11 वे दिन भी सीजफायर किया। भारतीय जवान लगातार उसका जवाब दे रहे हैं। पाकिस्तान डरा हुआ है। इसीलिए वो आतंकियों को उकसा रहा है। सिक्योरिटी फोर्सेस ने सोमवार को जम्मू.कश्मीर के पुंछ में आतंकी ठिकाना खोजा है। यहां 5 आईडी, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं। पुंछ के सूरनकोट में मारहोट गांव में आतंकियों के छिपने का ठिकाना मिलने के बाद से श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनमें कई आतंकी बंद हैं, जो हमलों में मदद करते हैं। इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है।
आतंकवादियों की मदद की थी
NIA ने जम्मू की कोट बिलावल जेल में लश्कर के ओवरग्राउंड वर्कर्स निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन से पूछताछ की। दोनों पहलगाम हमले के संदिग्ध हैं। दोनों को 2023 में डांगरी में हुए आतंकी हमले में भी गिरफ्तार किए गए थे। इस हमले में भी उन्होंने आतंकियों की मदद की थी। शक है कि पहलगाम अटैक में भी दोनों ओवरग्राउंड वर्कर्स ने आतंकवादियों की मदद की थी।
आतंकी ठिकाना मिला
सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर पुंछ में आतंकी ठिकाना मिला है। सोमवार सुबह, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिले के सुरनकोट में साझा अभियान चलाया। इस दौरान आतंकी ठिकाने से उन्हें 5 IED बम मिले, इनमें से 3 टिफिन बॉक्स और 2 बाल्टी में थे। साथ ही कई प्रतिबंधित कम्युनिकेशन डिवाइस भी बरामद किए गए हैं।
पाकिस्तान 11वें दिन सीजफायर तोड़ा
पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन सीजफायर तोड़ा है। पाकिस्तानी सेना ने 4-5 मई की रात LoC के आसपास कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर इलाकों में फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया और हल्के हथियारों से फायरिंग की।