
There was a panic as soon as the suitcase opened
गुरुग्राम। आने वाले हैरान थे कि सूटकेस कैसे रास्ते पर पड़ा है। सूटकेस पर मक्खियां भिनभिना रही थी।लोगों को शक हुआ और पुलिस को सूचित कर दिया गया। पुलिस ने सूटकेस को देखा। वजनी लगा। शक हुआ। सूटकेस खोला गया तो सब हैरान हो गये। चालू रास्ते पर किसने ऐसा किया होगा। सूटकेस में एक महिला की लाश निकली। पुलिस ने शव की पहचान करने में मदद करने वाले को पच्चीस हजार का इनाम रखा है।
मक्खियों का झुंड मंडरा रहा था
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर शिव नादर स्कूल के पास एक सूटकेस में एक अज्ञात महिला का शव मिला, जिसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि शव तब बरामद हुआ जब एक राहगीर ने काले रंग के सूटकेस को देखा, जिसके चारों ओर मक्खियों का झुंड मंडरा रहा था, जिससे शक पैदा हुआ।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
रिपोर्ट के अनुसार मामले में हत्या और सबूतों को नष्ट करने की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, और पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए क्राइम सीन के पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोलने पर अधिकारियों को महिला का सड़ता हुआ शव मिला। ऐसे में फॉरेंसिक टीमों को तुरंत बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया।
शव की पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के शरीर पर बने विशिष्ट निशान उसकी पहचान में मदद कर सकते हैं। पुलिस ने बताया कि उसके बाएं अंगूठे पर “8” नंबर का टैटू है और उसके बाएं कंधे पर “मां” शब्द लिखा हुआ है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई है और उसके शव को सोची-समझी साजिश के तहत ठिकाने लगाया गया है। इन टैक्टिक्स से पता चलता है कि हत्या में किसी कोल्ड बल्डेड हत्यारे का हाथ है।महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सुराग जुटाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने मृतका की पहचान करने में मदद करने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।