
Black magic ,the one who slapped seema said
नोएडा। पाकिस्तानी सीमा हैदर काला जादू जानती है! वो भारत में रहने के लिए काला जादू करने लगी है। उसने गुजरात के युवक पर काला जादू कैसे कर दिया। वो खींचा चला आया उसके घर तक। घर में घुसकर उसने सीमा हैदर को दो चार थप्पड़ भी जड़ दिया। आखिर उसने सीमा को थप्पड़ किस वजह से जड़ दिया। उसे कैसे पता कि सीमा ने उस पर काला जादू किया है। ये ऐसे सवाल हैं जिसने पुलिस को हैरान कर दिया है। पुलिस की गिरफ्त में अभी गुजरात से आया युवक जिसने सीमा को थप्पड़ जड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नोएडा में पाकिस्तानी सीमा हैदर पर गुजरात के तेजस झानी ने हमला कर दिया। तेजस झानी सीमा के घर पहुंचा। आरोप है कि मेन गेट पर जोर-जोर से पैर मारे, फिर अंदर घुसते ही सीमा का गला दबाने लगा। उसने सीमा को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। घटना से सीमा हैदर घबरा गईं और शोर मचा दिया।
आरोपी तेजस झानी को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
काला जादू कर दिया है
शोर सुनते ही उनके परिजन पहुंचे। हमलावर को पकड़ लिया। सीमा हैदर ने अफसरों को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची। सीमा की सास रितु मीणा की शिकायत पर कोतवाली प्रभारी रबूपुरा सुजीत कुमार ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने बताया कि सीमा और सचिन का फैन है। सीमा ने उस पर काला जादू कर दिया है। हालांकि, पुलिस मारपीट की बात की पुष्टि नहीं कर रही है।आरोपी युवक की पहचान गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के टीबी हॉस्पिटल के पास रहने वाले तेजस झानी पुत्र जयेंद्र भाई के रूप में हुई है। युवक गुजरात से ट्रेन के जरिए दिल्ली आया। किसी तरह रबूपुरा स्थिति सीमा हैदर के घर पहुंच गया। ACP ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।