
Six accused of cow smuggling caught in balaghat
बालाघाट। बालाघाट में चांगोटोला और मलाजखंड पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 31 गोवंश को मुक्त कराया है। इस दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।चांगोटोला थाना पुलिस ने पाद्ररीगंज में कार्रवाई की। यहां से देवसर्रा निवासी डालचंद मड़ावी और पाटादाह निवासी फरालाल चौहान को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 17 गोवंश मुक्त कराए गए।
केस दर्ज किया गया
मलाजखंड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पौनी सरईटोला में कार्रवाई की। यहां से रजेगांव निवासी सहेस उर्फ पप्पू पटेल, मुरकुटा निवासी भजनलाल मानेश्वर, लिमोटी निवासी जगतसिंह मेरावी और राय पिता सुंदरलाल को गिरफ्तार किया। इनके पास से 14 गोवंश बरामद किए गए।सभी आरोपियों के खिलाफ एमपी गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 और मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।