
Neet ug candidates reached the examination center on time and registered
रीवा । रीवा में 13 परीक्षा केन्द्रों में 4 मई को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की जा रही है।परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने इस संबंध में कहा है कि परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा केन्द्र में पहुंचने के लिए सुबह 11 बजे से 1.30बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। सभी परीक्षार्थी एनटीए वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करकेउसका प्रिंट साथ रखें। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए दो पासपोर्ट आकार तथा एक पोस्टकार्ड साइज की फोटो एवंफोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति साथ रखना आवश्यक होगा।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
सभी परीक्षार्थी रिपोर्टिंग टाइम पर परीक्षा केन्द्र पहुंचकर अपना पंजीयन करा लें। परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित करने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभीपरीक्षा केन्द्रों में सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या तथा बड़ी संख्या में वाहनों के शहरमें प्रवेश को ध्यान में रखकर 4 मई को शहर के कई प्रमुख मार्गों में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। परीक्षा शुरू होनेसे कम से कम एक घंटे पहले सभी परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में पहुंच जाएं जिससे समय पर पंजीयन कियाजा सके। निर्धारित समय के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर ने नीट यूजी परीक्षा के संबंध में कहा है कि सोशल मीडिया पर कई तथ्यहीन सूचनाएं मिल सकती हैं। ऐसे भ्रामक मैसेज से परीक्षार्थी सावधान रहें।
आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश
किसी भी तरह का संदिग्ध मैसेज मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को उसकी सूचना दें। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों और अपराधों के लिए पब्लिक एग्जामिनेशन (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 केप्रावधानों के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सभी परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को नीट यूजी की परीक्षा केलिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।