
Sikh society said arrest aamir kha
रायपुर। आमिर खान ने सिक्खों के प्रथम गुरू श्री गुरू नानक देव जी की वेश भूषा में गुरू नानक फिल्म कर रहे हैं। इस पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने विरोध जताया। सिक्ख समाज का कहना है कि उनके गुरूदेव श्री गुरू नानक देव जी की नकल करना प्रतिबंधित है।पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंप कर आमिर खान के खिलाफ को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं आमिर खान की टीम का कहना है कि एआई से यह तस्वीर बनाई गयी है। जारी किया गया पोस्टर फर्जी है।
धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़
इस वायरल पोस्टर में आमिर खान सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के रूप में नजर आ रहा है, श्री गुरु नानक देव जी की वेशभूषा और उन्हीं की तरह हाथ उठाकर आशीर्वाद की मुद्रा में पोज दे रहा है। सिक्ख धर्म में हमारे किसी भी गुरु का भेष धारण करना, नकल करना या उनका रूप धारण करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। फिल्म अभिनेता आमिर खान द्वारा इस तरह श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर पोस्टर जारी करना सिक्खों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है ।जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
जुर्म दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करें
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह की अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को सिक्ख समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करने के खिलाफ एक ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की।छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने कहा कि सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण करने का अक्षम्य अपराध करने वाले आमिर खान सहित फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर सहित सिक्खों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों एवं षड्यंत्र कारियो को समाज माफ नहीं करेगा। पूरे देश में सिक्ख समाज के स्त्री, पुरुष, बच्चे, बूढ़े आक्रोशित हैं ।पुलिस प्रशासन इन पर जुर्म दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करें ।
कार्यवाही का आश्वासन
बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत ने कहा पुलिस प्रशासन आमिर खान हो या इसके पीछे के साजिश कर्ता उनको तुरंत गिरफ्तार करे।रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया । पत्र सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत, समाज के वरिष्ठ मनमोहन सिंह सैलानी, मानवेंद्र सिंह, अजीत सिंह, ज्ञान सिंह उपस्थित रहे।|