
Rahul said narendar modi should not waste time to take action
नई दिल्ली (ब्यूरो)। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात अपने आवास पर हाईलेवल बैठक की। एक घंटे चली इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे।पीएम आवास पर दो दिन में ये दूसरी बैठक है। कल पीएम ने डेढ़ घंटे हाईलेवल बैठक करके आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए सेनाओं को खुली छूट दी थी। । वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को तत्काल एक्शन लेना चाहिए।समय बर्बाद न करें।
जो हुआ है वह स्वीकार नहीं
इससे पहले पहलगाम हमले पर राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने यह किया, वे जहां भी हैं, उन्हें भुगतना होगा। सरकार को विपक्ष का 100% समर्थन है। नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना होगा और वह भी सख्त। सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।’राहुल ने कहा, मैं आज कानपुर गया। मैंने पहलगाम हमले के विक्टिम से बात की। उन्हें बुरी तरह से मारा गया। हमने क्लीयर लाइन दी है कि जो हुआ है वह स्वीकार नहीं है। नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना होगा और वह भी सख्त। सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
इस बीच पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दी हैं। पाकिस्तानी सेना ने इन पोस्ट से झंडे भी हटा लिए हैं। कठुआ के पर्गवाल इलाके में ये पोस्ट खाली की गई हैं। पाकिस्तानी सेना LoC पर लगातार सीजफायर वॉयलेशन कर रही है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पहली बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सीजफायर तोड़ा। जिसका भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया।पहलगाम हमले को 8 दिन हो चुके हैं। इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। 10 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे।
गैंगस्टर लॉरेंस की पाकिस्तान को धमकी
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी है। लॉरेंस ग्रुप ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया है। इसमें लॉरेंस गैंग ने लिखा- “तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा।
पहलगाम हमला के बाद सरकार
- केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का नए सिरे से गठन किया है। पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को इसका चेयरमैन बनाया गया है।
- प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई। CCS की यह दूसरी मीटिंग है, पहली मीटिंग पहलगाम अटैक के अगले दिन 23 अप्रैल को हुई थी।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने कुवैती समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या को फोन कर पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की।
- अमेरिकी विदेश मंत्री नटाली बेकर ने बुधवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात की। यह मुलाकात 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ तनाव कम करने के प्रयासों के तहत की गई।