
The constitution contains the basic sprit of vedas and puranas
रीवा। जन अभियान परिषद द्वारा मऊगंज जिले के हनुमना में डॉ. अम्बेडकर के विचार और दर्शन पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने संगोष्ठी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि भारतीय संविधान में वेद औरपुराणों की मूल भावनाएं समाहित हैं। संविधान का निर्माण करने में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही। बाबा साहब सही अर्थों में महिलाओं और कमजोर वर्ग के सबसे बड़े शुभ चिंतक थे।
अम्बेडकर के विचारों को जानना आवश्यक
बाबा साहब के विचारों और प्रयासों से ही भारतीय संविधान में महिलाओं को समानता और सम्मान का अधिकार मिला है। भारतीय संविधान में प्राचीन परंपराओं और वेद पुराणों की मूल भावना को समाहित करने का श्रेय भी बाबा साहब को ही है।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने कार्यक्रम के उद्देश्यों कीजानकारी देते हुए कहा कि जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेश के सभी विकासखण्डों में डॉ. भीमराव अम्बेडकर केकृतित्व और व्यक्तित्व पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इनके माध्यम से बाबा साहब के विचारोंऔर दर्शन को आमजनता तक पहुंचाया जा रहा है। संविधान की मूल भावना को समझने के लिए हमें डॉ.अम्बेडकर के विचारों को जानना आवश्यक है। संगोष्ठी में नगर परिषद अध्यक्ष हनुमना तथा जनपद सदस्य गुड्डू सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विकासखण्ड समन्वयक डॉ. रामानंद पटेल, अजय चतुर्वेदी,नवांकुर संस्थाओं और प्रेस्फुटन समिति के अधिकारी तथा आमजन उपस्थित रहे।