
Contractors who do not work in nal jal yojana will be blacklisted
बालाघाट । जो ठेकेदार इस भीषण गर्मी में भी जरूररत के समय गांवो में पानी नही उपलब्ध करा सकें। जो इस अनिवार्य कार्य में लापरवाही बरत रहें है। ऐसे ठेकेदारों पर कार्यवाही के लिए सोमवार को आयोजित हुई जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बीएल उइके को निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री मीना ने इस बार योजनाओँ की समीक्षा ठेकेदार से हुए अनुबंधों के अनुसार की। विभाग ने कुल 979 योजनाओँ का अनुबंध 53 ठेकेदारों से किया है।
ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही
इन योजनाओं से कुल 292213 नल कनेक्शन प्राप्त किये जाने थे। जिनमें से 27 अप्रैल तक 279498 नल कनेक्शन क्रियाशील हुए है। जबकि अभी भी 12715 नल कनेक्शन करते हुए जल उपलब्ध कराना शेष है। कलेक्टर श्री मीना के निर्देशानुसार अभी भी योजनाएं 100 प्रतिशत पूर्ण नही करने वाले ठेकेदार जिनके द्वारा जीरो प्रतिशत प्रगति दर्शाई है। उनको ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। ऐसे 8 ठेकेदार है जिनके द्वारा अब तक 100 प्रतिशत पूर्ण करने के मामले में अब तक जीरो प्रतिशत योजनाएं है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ व विभाग के एसडीओ व उपयंत्री तथा ठेकेदार मौजूद रहें।