
What is the government doing in 5000 pakistani in delhi
नई दिल्ली (ब्यूरो)। यह हैरानी वाली बात है कि दिल्ली में ही पांच हजार से अधिक पाकिस्तानी रह रहे हैं। विपक्ष कहता है कि किसानों को दिल्ली तक पहुंचने में महीने लगे फिर भी नहीं पहुंच पाए थे।लेकिन पाकिस्तानी इतनी संख्या में लाहौर से पाकिस्तान कैसे पहुंच गए? पूरे देश में देखा जाए तो यह संख्या एक लाख से ऊपर हो सकती है। आखिर पाकिस्तानी भारत के अंदर कर क्या रहे हैं? इन्हें बाहर करने में कितने दिन लगेगें। एक पाकिस्तानी महिला तो वीजा के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी। लेकिन सुप्रीम कोट ने दो टुक कह दिया कि सरकार के फैसले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
लॉन्ग टर्म वीजा है और उन्हें छूट दी गई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने के लिए कहा है। इन सब के बीच इंटेलिजेंस ब्यूरो ने राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे करीब 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की लिस्ट दिल्ली पुलिस को दी है, ताकि इन लोगों की घर वापसी सुनिश्चित की जा सके।फोरन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस ने लिस्ट को दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल ब्रांच के साथ शेयर किया है और इसे आगे के वेरिफिकेशन और पहचान के लिए संबंधित जिले के साथ शेयर किया गया है। समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्ट में हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के नाम शामिल हैं। उनके पास लॉन्ग टर्म वीजा है और उन्हें छूट दी गई है।
स्थिति की निगरानी कर रहे
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘लिस्ट को वेरिफिकेशन के लिए संबंधित जिले को सौंप दिया गया है और पाक नागरिकों को अपने वतन लौटने के लिए कहा गया है। सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट जिलों में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं।’ अधिकारी ने कहा कि मामले पर एक बैठक बुलाई गई थी और दिल्ली पुलिस को मामले पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को दिल्ली में रह रहे इन पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने और उन्हें जल्द से जल्द भारत छोड़ने के लिए कहने का काम सौंपा गया है। एक अन्य अधिकारी ने पुष्टि की कि उनके पास दिल्ली में रहने वाले 3000 और 2000 पाकिस्तानी नागरिकों की दो लिस्ट हैं। कुछ नाम ओवरलैप हैं।