
DJ not instead after 10-00
बालाघाट। जिला सर्ववर्गीय कलार समाज संगठन बालाघाट के द्वारा जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया, जिसमें पुलिस प्रशासन से देर रात तक बजने वाले साउंड सिस्टम पर रात्रि 10 बजे के बाद बजाए जाने पर उचित दंडात्मक कार्यवाही कर डीजे जप्त करने का निवेदन किया गया हैं। प्राय: देखा जाता है की शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए रात्रि 10 बजे के बाद भी डीजे देर रात तक या रात भर बजाए जाते हैं साथ ही जिला प्रशासन से मांग की गई है की इस संबंध में शिकायत करने हेतु अधिकृत नंबरों को समाचार पत्र या अन्य उचित माध्यम से प्रकाशित करें ताकि आम आदमी शिकायत कर सके। इस दौरान प्रमुख उपस्थित शिवाजी बावीसताले जिला संगठन मंत्री, सोहन दवने जिला अध्यक्ष, तरुण सेवईबार, जिला सचिव सूरज दवाने कोषाध्यक्ष, डहरवाल कलार समाज संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र साकरे, सचिव डीपी बविसताले युवा संयोजक आशीष गढ़ पांडे तहसील उपाध्यक्ष भूपेंद्र डहरवाल आदि उपस्थित रहे।