
Media banned from coverage of army movement
नई दिल्ली (ब्यूरो)। केन्द्र सरकार का कहना है कि मीडिया आर्मी के मूवमेंट का कवरेज न करे। सरकार ने यह एडवाइजरी देश हित में जारी की है। ताकि आर्मी के मूवमेंट की जानकारी दूसरे देश को पता न चल सके। पहलगाम हिंसा के बाद सेना के जवान आतंकियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रहे हैं। अब तक छह आतंकियों के घर गिराये जा चुके हैं। गुजरात में एक हजार से अधिक बगंलादेशी पकड़े गए। अनंतनाग में में 175 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शरीफ ने कहा कि वो पहलगाम हिंसा की निष्पक्ष जांच चाहते हैं।
अनंतनाग में टेररिस्ट आदिल ठोकेर का घर।
मीडिया हाउस के लिए एडवाइजरी
भारत सरकार ने सभी मीडिया हाउस के लिए एडवाइजरी जारी की है कि डिफेंस ऑपरेशन और फोर्स के मूवमेंट की कवरेज न करें। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में अब तक 6 आतंकवादियों के घर गिराए जा चुके हैं। सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह एक्शन लिया।
वापस उनके देश भेजें
द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम हमले के 3 दिन बाद अटैक की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। हमले के बाद सबसे पहले TRF ने ही इसकी जिम्मेदारी ली थी।गुजरात में शनिवार सुबह 1000 से ज्यादा घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद में घुसपैठियों पर कार्रवाई की। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि घुसपैठियों की जल्द से जल्द पहचान करें और उन्हें वापस उनके देश भेजें।
त्राल में टेररिस्ट आसिफ शेख का घर।
निष्पक्ष जांच को तैयार-शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वे पहलगाम अटैक की हर निष्पक्ष जांच में शामिल होने को तैयार हैं। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर हर बार आरोप लगते हैं और यह बर्दाश्त नहीं है।
गुजरात में एक हजार बांग्लादेशी हिरासत में
गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में तलाशी अभियान के बाद 1 हजार से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी हिरासत में लिए गए। अब इन सभी को डिपोर्ट करने की तैयारी है। अहमदाबाद में 890 और सूरत में 134 बांग्लादेशी हिरासत में लिए गए।
पुलवामा में टेररिस्ट हारिस अहमद का घर।
गैर-कश्मीरी कर्मचारी अकेले बाहर न जाएं
रेलवे ने कश्मीर में तैनात गैर-कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें किसी भी गैर-कश्मीरी रेलवे कर्मचारी को अकेले बाहर जाने के लिए मना किया गया है। वहीं इन कर्मचारियों को ऑफिस आने और जाने के लिए भी RPF की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तान की आईएसआई और उससे जुड़े आतंकी संगठन विशेष रूप से गैर-स्थानीय लोगों, पुलिस कर्मियों (खास तौर पर सीआईडी) और कश्मीरी पंडितों पर हमले करने की योजना बना रहे हैं। खुफिया इनपुट के मुताबिक खास तौर पर श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में इन लोगों को निशाना बनाया जा सकता है।
अनंतनाग में 175 लोगों को हिरासत में लिया
पहलगाम अटैक के बाद पुलिस का एंटी-टेरर ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने पूछताछ के लिए 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि कई जगहों पर रेड भी मारी गई है। दिनरात सर्च ऑपरेशन जारी है। हर छोटे-बड़े मूवमेंट पर नजर रखी जाती थी।
72 घंटे में पांचवीं मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गिद्दर गांव में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबल इलाके में तलाशी ले रहे थे तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों के भागने के सभी रास्तों को बंद कर दिया है। तलाशी अभियान जारी है। यह पिछले 72 घंटों में घाटी में हुई पांचवीं मुठभेड़ है।
पहलगाम हमले का समर्थन,10 गिरफ्तार
असम में राज्य सरकार ने पुलिस को आदेश दिया है कि पहलगाम टेरर अटैक का समर्थन करने वाले और उसको सही ठहराने वालों पर एक्शन लें। अब तक ऐसे 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को निर्देश है कि गहन निगरानी करें और किसी भी घटना की रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन को तुरंत करें।