
Seven accused who raped accused in custody
बालाघाट । बालाघाट पुलिस ने त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए भारतीय न्याय संहिता, पॉस्को व अनुसूचित जाति, अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। ज्ञात हो कि हट्टा थाना अंतर्गत ठाकुरटोला चौकी गोदरी में 23 अप्रैल को शादी के रिसेप्शन में दुगलई के नागरिक शामिल हुए थे। गोदरी व दुगलई के बीच करीब 4 किमी. दूरी है। रात में ही ठाकुरटोला से करीब 2 बजे 4 लड़कियों के साथ 1 लड़का पैदल अपने घर वापस जा रहें थे। इस दौरान दो मोटर सायकिल से 7 लड़को ने पीछा करते हुए लड़कियों के साथ जा रहे लड़के को डरा धमका कर भगा दिया। इसके बाद 7 बदमाश लड़को ने उक्त लड़कियों के साथ बलात्कार किया।
गहन जांच की जा रहीं
मामलें की जानकारी मिलते ही आईजी संजय कुमार, एसपी श्री नगेन्द्र सिंह व एएसपी विजय डावर ने मौका स्थल का जायजा लिया और पुलिस थाने में अपनी निगरानी में पूरी जांच कराई। इसके पश्चात पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। एएसपी श्री विजय डावर ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा- 70(1), 70(2), 351(2) व पॉस्को एक्ट में धारा-5/6 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा-3 (1), (डब्ल्यू,आई), 3(2) (5),3(2) (5) क में प्रकरण पंजीबद्ध कर गहन जांच की जा रहीं है।
पुलिस ने टीम गठित कर की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह द्वारा थाना हट्टा अंतर्गत घटित इस प्रकार के गंभीर एवं संवेदनशील अपराध मे तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर श्री आदर्शकांत शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर एवं एसडीओपी लांजी श्री ओमप्रकाश के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर थाना हट्टा पुलिस द्वारा 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि 01 विधिविरूद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया है ।