
Loss of million due to fire in kansare hardware
बालाघाट। शहर से लगे आंवलाझरी बघोली वार्ड नंबर04 स्थित वैनगंगा पेट्रोल पंप के सामने कंसरे हार्डवेयर के गोदाम में गुरुवार दोपहर 3 बजे के आसपास भीषण आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक पाइप समेत अन्य सामान रखा हुआ था। जिसकी वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया। यहां आग फैलने की रफ्तार इतनी तेज थी कि तीन दमकल वाहनों से भी आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। स्थिति को देखते हुए वारासिवनी से अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाया गया है। फायर टैंकर की मदद से लगातार पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास जारी रहा।
दीवार तोड़कर आग बुझाई गई
गोदाम की ऊंची दीवारों के कारण आग बुझाने में कठिनाई आ रही थी। इसलिए दमकल विभाग ने दीवार को तोड़कर आग पर काबू पाने की योजना बनाई और जेसीबी मशीन की मदद से दीवार तोड़कर आग को नियंत्रण करने का कार्य किया गया। जहां घटना की सूचना पर जनप्रतिनिधि समेत भरवेली और कोतवाली पुलिस भी मौके पर तैनात रही। हालांकि आग लगने के कारण स्पष्ठ नहीं हो पाया। लेकिन इस घटना में दुकान संचालक को भारी नुकसान हुआ।