
Congress will get a new president running member campaign
बालाघाट। कांग्रेस संगठन में उन कार्यकर्ताओं के लिये सुखद मौका निकलकर सामने आ चुका है जो सालांे से संगठन के लिये पूरी निष्पक्षता व ईमानदारी से काम कर रहे हैं। और जिनकी चाहत है कि वह संगठन में जिम्मेंदार पद पर काबिज हों। उन युवा कार्यकर्ताओं के लिये कांग्रेस ने उम्र का बंधन तैयार करके बड़ा मौका दिया है। उन्हें युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए होने वाले चुनाव लड़ने की पात्रता प्रदान की जा रही है। जिनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक है।
नया अध्यक्ष मिलेगा
यह बात भारतीय युवा कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक आशीष चैहान ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 27 अप्रैल से 06 मई तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। वही 07 मई तक दावे आपत्तियां और सुनवाई होगी। जहां बालाघाट जिले को भी आगामी चार महीने के भीतर नया अध्यक्ष मिल जाएगा उन्हांेने कहा कि इस समयावधि के दौरान यदि किसी की कोई शिकायत मिलती है तो उन्हे चुनाव प्रक्रिया से निष्कासित कर दिया जाएगा। क्योकि यह चुनाव बिल्कुल डिजीटल प्रक्रिया के तहत होगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्हांेने यह भी बताया कि आगामी 14 मई से संगठन का सदस्यता अभियान भी प्रांरभ हो जायेगा।