
Balaghats farkhanda qureshi selected in ias
बालाघाट। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने सीएसई 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 1009 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। जिसमें 725 पुरुष और 284 महिला उम्मीदवार हैं। दिलचस्प बात ये है कि पहले पांच टापर में तीन लड़कियां हैं। यूपीएससी सीएसई 2024 में बालाघाट की भी बेटी ने सफलता हासिल की है। बालाघाट निवासी फर्खन्दा कुरैशी पिता अब्दुल मलिक कुरैशी सीनियर अधिवक्ता का इसमें चयन बेहद खुशी की बात है। फर्खन्दा कुरैशी कीे आॅल इंडिया में 67 वी रैंक है। फर्खन्दा कुरैशी बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 3 में निवासरत अधिवक्ता अब्दुल मलिक कुरैशी सीनियर अधिवक्ता की सुपुत्री हैं। राष्ट्रमत परिवार की ओर से फर्खन्दा कुरैशी को हार्दिक शुभकामनाएं।