
RAS mukta rao agreed to 40 lakhs in the case of bharat sains death
जयपुर। राजधानी जयपुर में एक आर्किटेक्ट कारोबारी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में बड़ा मोड़ आया है। मृतक के पिता और एक आरएएस अधिकारी के बीच महज 24 घंटे के भीतर 40 लाख रुपए में समझौता हो गया, जिसके बाद एफआईआर वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उकसाने का मामला दर्ज कराया
गौरतलब है कि गुरुवार को 42 वर्षीय आर्किटेक्ट भारत कुमार सैनी ने सिरसी रोड स्थित रॉयल ग्रीन अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर उसके पिता भानुप्रताप सैनी ने आरएएस अधिकारी मुक्ताराव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था।
रातों-रात हुआ 40 लाख में समझौता शुक्रवार देर रात मृतक के पिता और आरएएस अधिकारी मुक्ताराव के बीच एक बंद कमरे में बैठक हुई, जिसके बाद भानुप्रताप ने खुलासा किया कि सुबह करीब 5 बजे उन्हें 40 लाख रुपए नकद दिए गए। इस राशि के बदले उन्होंने एफआईआर वापस लेने की सहमति जताई।
पुलिस मामले की जांच जारी रखेगी
भानुप्रताप सैनी, जिन्होंने बेटे की मौत के बाद इंसाफ की मांग की थी, अब कहते हैं, “अगर वही पैसा पहले दे दिया होता तो मेरा बेटा आज जिंदा होता।”पुलिस जांच अभी भी जारी हालांकि एफआईआर वापस लेने के लिए आवेदन दे दिया गया है, लेकिन बिंदायका थाने के एसएचओ विनोद वर्मा के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट, गवाहों और अन्य तकनीकी पहलुओं के आधार पर केस की आगे की कार्रवाई की जाएगी।भारत सैनी पिछले 10 वर्षों से बालाजी विहार-9, सीकर रोड पर “गौरव डिजायनिंग” नाम से आर्किटेक्चरल बिजनेस चला रहे थे। आत्महत्या के पीछे आर्थिक विवाद और मानसिक दबाव की आशंका जताई जा रही है।
कौन हैं मुक्ताराव
आरएएस अधिकारी मुक्ताराव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा की रहने वाली हैं । 40 की उम्र में इन्होंने आरपीएससी टॉप की थी । मुक्ताराव की शादी ससुराल नेतड़वास, सीकर के डॉ. विजयपाल ढाका से हुई । ढाका जयपुर के अजमेर रोड स्थित मणिपाल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर विजयपाल ढाका से 14 साल पहले हुई थी । मुक्ताराव ने 10 साल तक आईटी कंपनियों में नौकरी की. मोहाली, गुरुग्राम और मैसूर जैसे शहरों में काम किया. फिर राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी बनने के लिए मुक्ताराव ने साल 2015 में नौकरी छोड़ आरएएस की तैयारी शुरू की । साल 2016 में उनकी 848वीं रैंक आई । फिर 2024 में आरएएस टॉपर बन गईं।
मुक्ता के फ्लैट पर भारत ने किया था काम
इससे पहले भारत कुमार सैनी ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह मुक्ता राव के फ्लैट के काम का बकाया पैसे नहीं देने पर खुदकुशी कर रहा है । वहीं मुक्ता राव ने सुसाइड के बाद उसके पिता भानु प्रताप सैनी को चालीस लाख रूपए देकर उसके खिलाफ दायर केस वापस लेने की अर्जी पर हस्ताक्षर करवा लिए । भारत कुमार की पत्नी सोनम पति की मौत के बाद से बसुध पड़ी हुई है । पत्नी सोनम ने कहा कि पैसे नहीं इंसाफ चाहिए। जिस मुक्ता राव की वजह से मेरे पति ने खुदकुशी की उसे सजा मिले वो जेल जाए । मेरे पति की कातिल है मुक्ता राव।