
Sukanya account rich future of girls
रीवा। डेजी पब्लिक स्कूल में डाक विभाग द्वारा डाक मेला/कैम्प का आयोजन 21 अप्रैल को किया गया। उक्त कैम्प में डाक विभाग के समीर खान, विकास अधिकारी रीवा संभाग उपस्थित रहें। भारत सरकार डाक विभाग,सुकन्या समृद्धि खाता निवेश का माध्यम नहीं, बल्कि बालिकाओं के उज्जवल और समृद्ध भविष्य को सुनिश्चित करने वाली है। अधिक सुदृढ़ता के साथ इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष इसका सामाजिक आयाम है। इससे जमा धनराशि बेटियों के लिए ही होगी और भविष्य में उनकी शिक्षा, कैरियर और विवाह के काम आएगी।
सुकन्या विद्यालय बनेगा
बेटियों की समृद्धि व खुशहाली में देश व समाज का भविष्य टिका हुआ है तथा बालिकाओं के उत्थान से ही राष्ट्र का निर्माण होगा। विद्यालय को सम्पूर्ण सुकन्या विद्यालय बनाने का संकल्प लिया गया। डाक विभाग,जन बीमा के क्षेत्र में भी एक लम्बे समय से कार्यरत है,जन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता है एवं डाक विभाग अपने विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से सुदूर क्षेत्र में रह रहें लोगों को भी बीमित करने के लिए संकल्प है।
आयकर में छूट
निवेश की सुरक्षा पर सरकार गारंटी देती है। धारा 80 के तहत आयकर में छूट, कम प्रीमियमव अधिक बोनस, पाॅलिसी पर लोन की सुविधा, आॅन लाईन प्रीमियम जमा करने की सुविधा, देश के किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करने की सुविधा और अग्रिम प्रीमियम पर छूट दी जाती है। कैम्प में विद्यालय के संचालक बलबीर कतंचमंन, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती साधना पाण्डेय, शिक्षक/शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहें।