
Doctor who beaten elderly patient with kicking penetration
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में डाॅक्टर राजेश मिश्रा से 70 वर्षीय बुर्जुग मरीज उथल लाल जोशी को लात घूसों से इसलिए मारा कि उन्होंने पूछ लिया आप इतनी देर से क्यों आए। उनका यह सवाल करना डाॅक्टर राजेश जोशी को नागवार गुजरा। और वो उथल लाल जोशी का पर्चा फाड़ दिये और उसके बाद उन्हें जमीन पर पटक दिया। उसके बाद लात घूसों से उनकी जमकर पिटाई की। उनकी पत्नी लाली जोशी आसहाय यह तमाशा देखती रही। डाॅक्टर ने जोशी को मारते मारते पुलिस चैकी ले गए। उनकी इस हरकत पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।
मंत्री के डाॅक्टर ऐसा भी हैं
सवाल यह उठता है कि स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला के डाॅक्टर ऐसा भी करते हैं कोई सोच भी नहीं सकता। कायदे से डिप्टी सी.एम. राजेन्द्र शुक्ला को मरीज के प्रति डाॅक्टर के लिए एक एडवाइजरी जारी करनी चाहिए। बुजुर्ग मरीजों के साथ यदि डाॅक्टर ऐसा व्यवहार करेंगे तो कोई सरकारी अस्पातल इलाज कराने क्यों जाएगा।मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक डॉक्टर ने 77 साल के बुजुर्ग मरीज से मारपीट की। मरीज का हाथ पकड़कर घसीटते हुए अस्पताल के बाहर ले गया और पुलिस चौकी के पास पटक दिया। डॉक्टर ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बुजुर्ग मरीज ने डॉक्टर के देर से अस्पताल आने का कारण पूछा था।
सिविल सर्जन अहिरवार सस्पेंड
घटना 17 अप्रैल की है। वीडियो रविवार को सामने आया है। डॉक्टर की पहचान राजेश मिश्रा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।इधर, मामले की जांच रिपोर्ट न भेजने पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने सिविल सर्जन जीएल अहिरवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। रात में आरोपी डॉक्टर राजेश मिश्रा को बर्खास्त कर दिया गया। वहीं सिविल सर्जन जीएल अहिरवार को सस्पेंड कर दिया है। ।
पर्चा फाड़ा,जमीन पर पटक दिया
पीड़ित उधल लाल जोशी अपनी पत्नी लाली जोशी (70 साल) के साथ इलाज के लिए करीब 30 किमी का सफर तय करके जिला अस्पताल आए थे पीड़ित ने बताया कि वह गुरुवार सुबह 10 बजे अस्पताल के ओपीडी रूम नंबर 11 के सामने टोकन लेकर लाइन में खड़े थे। ड्यूटी डॉक्टर राजेश अग्रवाल काफी देरी से आए। उन्होंने कारण पूछा तो डॉक्टर ने पहले उनका पर्चा फाड़ा और फिर थप्पड़ मारा। डॉक्टर ने बुजुर्ग को लात-घूंसों से पीटा।इसके बाद एक कंपाउंडर की मदद से बुजुर्ग मरीज का हाथ पकड़कर घसीटते हुए अस्पताल के बाहर बनी पुलिस चौकी तक ले गए और वहां ले जाकर जमीन पर पटक दिया।
बिना इलाज कराए वापस लौटे बुजुर्ग दंपती
मौके पर मौजूद एक अन्य मरीज जीतेंद्र ने बताया- पुलिस ने डॉक्टर और कंपाउंडर को केवल समझाइश देकर छोड़ दिया। बुजुर्ग दंपती बिना इलाज कराए ही वापस लौट गए। वहीं, आरोपी डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा- मामले की जांच की जा रही है। सच्चाई सामने आ जाएगी।