
Those who do not work in party need rest
रायपुर। गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए एक बयान पर सियायत गरमा गई है। वहीं, अब उनके इस बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान सामन आया है। काम नहीं करने वालों को हटाने पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि, जो काम नहीं करते वो खुद से कभी जगह नहीं छोड़ेंगे। पार्टी में परफॉर्मेंस बेस एसेसमेंट सिस्टम होना चाहिए। इसी आधार पर एक्शन, परिवर्तन खुलेआम होना चाहिए।
मुझमें अभी भी ऊर्जा है
टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि, ‘मैं 72 साल का हूं, मुझमें अभी भी ऊर्जा है। नए लोग किसी भी उम्र के हों परफॉर्मेंस आधार होना चाहिए। कोई युवा है और परफॉर्म नहीं कर पा रहा तो क्या मतलब। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अहमदाबाद में हुई AICC बैठक में पार्टी नेताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा था कि, ‘जो लोग पार्टी के काम में हाथ नहीं बटाते उन्हें आराम करने की जरूरत है और जो जिम्मेदारी नहीं निभाते, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए।
उन्हें आराम करने की जरूरत है
खड़गे ने इस बात पर जोर दिया कि, “साथ में मैं यह भी कहना चाहता हूं कि जो लोग पार्टी के काम में हाथ नहीं बटाते, उन्हें आराम करने की आवश्यकता है। जो जिम्मेदारी नहीं निभाते, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए।” यह बयान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए एक सख्त चेतावनी है, लेकिन पार्टी का पुराना रिकॉर्ड इस पर सवाल खड़े करता है।