
Village are happy with the wind of change in the village
तिरोड़ी। तिरोडी तहसील क्षेत्र का पठार इलाका आजादी के वर्षो बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा।,ग्राम पंचायत चाकाहेटी के सरपचं देवेंद्र मरकवाड़े के अथक प्रयास से गांव में परिवर्तन की हवा दिखने बहने लगी। पुल और पुलिया बन जाने से बारिश में आवागमन प्रभावित होता था,अब इस समस्या से गांव को निजात मिल गया। इसी तरह गांव में पक्की सड़क बनने की मंजूरी मिल जाने से गांव वाले खुश हैं।
पुल से आवागनम सहज हुआ
तिरोड़ी तहसील के चाकाहेटी ग्राम पंचायत के युवा सरपंच देवेंद्र मरकवाडे ने जनहित के कार्यो को लेकर अपनी अलग पहचान बना ली है। सरपंच का चुनाव जीतते ही उन्होने गांव के विकास को गति देने का मन मनाया। कुछ विशेष समस्यायें अधिकारी के संज्ञान लाते हुए 03 महत्वपूर्ण पुल का निर्माण करवाया। बारिश के दिनांे में आवागमन प्रभावित होता था। अब पुल बन जाने से आवगमन सहज हो गया।
गांव में बनेगी पक्की सड़क
क्षेत्रीय विधायक गौरवसिंह पारधी को वर्षो से सड़क की जरूरत बताकर जामरापानी से चाकाहेटी, जामुनटोला तथा रामजीटोला से आंजनबिहरी तक लगभग 10 किमी लंबी डामरीकरण सड़क बनाने की स्वीकृति प्राप्त की। सड़क की मंजूरी मिलने से ग्रामीण सरपंच के कार्यो से खुश हैं।
इनका कहना है
सरपंच पद पाने के बाद से ही मै प्रयास करता रहा कि पुल- पुलिया तथा सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल जाए। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक गौरवसिंह पारधी का आभारी रहूंगा जिनके अथक प्रयास से सड़क विहीन गावों में भी पक्की सड़क बन जाएगी।
देवेंद्र मरकवाड़े सरपंच
ग्राम पंचायत चाकाहेटी