
बालाघाट(ब्यूरो)। एक तरफ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ लगातार सघन ऑपरेशन चला रही है, तो वही दूसरी ओर माओवादी संगठन के सदस्य भी अपनी गतिविधियों को लेकर सक्रियता दिखा रहे है।नक्सलियों ने अपना बैनर पोस्टर चारघाट गांव के पास लगाए है। बैनर में छत्तीसगढ़ जोनल कमेटी का नाम लिखा है। साथ ही मारी गयी चार महिला नक्सली संगठन के एनकाउंटर का फर्जी बताया है। आंदोलन में गांव वालों से समर्थन मांगा है। जाहिर सी बात है कि छत्तीसगढ़ के नक्सली वहां से भागकर अब बालाघाट को अपना नया ठिकाना बना रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक साल में चार सौ अधिक नक्सली मारे गए हैं। पिछले दस दिनों में आधा सैकड़ा के करीब। जनता के बीच अपना प्रभाव जमाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का समर्थन किया है।
दो राज्यों की जोेनल कमेटी सक्रिय
बालाघाट में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ के जवान लगातार सक्रिय है। बावजूद इसके नक्सली अपनी गितिविधियों को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रांे में नक्सली अपनी उपस्थिति का एहसास दिलाते हुए कुछ न कुछ पहचान छोड़ रहे हैं। बीते दो दिनो से नक्सली संगठन के सदस्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनगुड्डा के आसपास नक्सली पर्चे व बैनर बांध रहे है। जहां 28 मार्च की सुबह सोनगुड्डा मुख्यालय के दुगलटोला में बैनर बांधकर पर्चे फेंके थे तो वही दूसरे दिन भी सुबह सोनगुद्दा मुख्यालय से करीब 04 किमी दूर चारघाट गांव के पास अंधेर वन के आगे कोद्दापार फाटा पर सड़क किनारे बैनर और पोस्टर बंधा मिला। जिसे सूचना के बाद पुलिस ने बरामद किया। यह बैनर, पोस्टर माओवादी नक्सली संगठन कान्हा भोरमदेव एरिया कमेटी और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जोनल कमेटी ने बांधा है। बैनर में यह लिखा हुआ है।
हाकफोर्स के जवानों की अलोचना
नक्सलियों द्वारा बांधे गये बैनर पोस्टर व पर्चे में नक्सलियों ने हाकफोर्स के जवानों की आलोचना की है और सूपखार के रौदा फारेस्ट के पास हुई पुलिस नक्सली मुठभेंड में मारी गई 04 महिला नक्सलियों को एंकाउन्टर को फर्जी बताया है। उन्होने इस बार प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए न्याय मांगा है।उन्होंने इंकाउन्टर में शामिल रहे पुलीस और हाकफोर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आंदोलन में शामिल होने का प्रयास करो
छत्तीसगढ़ की तरह बालाघाट में भी नक्सली उसी रणनीति को अंजाम दे रहे हैं,जो वहां करते आए हैं। बांधे गये एक अन्य बैनर में नक्सलियों ने स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन किया है और जनता से भी उनकी हड़ताल को समर्थन देने की अपील की है। जिसमें उन्होने कहा कि हर संभव आंदोलन में शामिल होने का प्रयास करो और जायज मांगो की पूर्ति होने तक आंदोलन में डटे रहो