
You will bite you a call of threat to comedian kunal
मुंबई (ब्यूरो)। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर उनपर की गई टिप्पणी के कारण स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा नई परेशानियों में घिर चुके हैं । कानूनी नकेल के साथ-साथ वो हेट कमेंट्स के भी शिकार हो रहे हैं । उन्हें कई धमकी भरे कॉल आ रहे हैं । एक कॉल का वीडियो भी वायरल हो रहा है । जिसमें वो अपने आप के तमिलनाडु में होने की बात बता रहे हैं. जिस पर धमकी देने वाला शख्स यह कहता है कि तमिलनाडु कैसे आएंगे भाई।
कुणाल कामरा को धमकी
इस बीच शिंदे विवाद के बाद कुणाल कामरा को धमकी दिए जाने के मामले काफी बढ़ गए हैं । सूत्रों ने बताया कि इस विवाद के बाद कुणाल कामरा को 500 से अधिक धमकी भरे कॉल मिले । जिसमें कई में कहा गया कि तुम्हें काट डालेंगे।
कुणाल को पुलिस ने भेजा समन
दूसरी ओर कुणाल कामरा को पुलिस ने समन भेजा है । हालांकि मंगलवार को वो पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा है । कुणाल कामरा को मुंबई के खार थाने ने समन भेजकर मंगलवार को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा था । लेकिन वह हाजिर नहीं हुए।
एक सप्ताह का समय मांगा
महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ पैरोडी सॉन्ग के जरिए विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को समन जारी किया है। उन्हें पूछताछ के लिए आज ही सुबह 11 बजे खार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था।हालांकि मुंबई में नहीं होने की वजह से कुणाल पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, नोटिस की एक फिजिकल कॉपी कामरा के घर पर भी भेजी गई है। उन्हें इस नोटिस के बारे में वॉट्सऐप से भी सूचित किया गया है। पुलिस मुंबई स्थित उनके घर भी पहुंची, जहां उनके माता-पिता रहते हैं।
यह द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस का एंट्री गेट है, इसे भी तोड़ दिया गया।
एक्शन का रिएक्शन भी होता
विवाद के बीच डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा- किसी पर हास्य व्यंग्य करना, कटाक्ष करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है। कुणाल कामरा ने जो किया, ऐसा लगता है कि उन्होंने सुपारी लेकर ऐसा किया है। कटाक्ष करते समय एक शिष्टाचार बनाए रखा जाना चाहिए, वर्ना एक्शन का रिएक्शन भी होता है।
कुणाल ने शिंदे को गद्दार कहा
36 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने शो में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया। उन्होंने गाने के जरिए शिवसेना और NCP में विभाजन को लेकर भी मजाकिया लहजे में कमेंट किया था।
यह मुंबई स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल होटल की तस्वीर है, जहां तोड़फोड़ की गई।
कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़
कामरा का वीडियो सामने आने के बाद 22 मार्च की रात शिवसेना शिंदे गुट के समर्थकों ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की। शिंदे ने कहा, ‘इसी व्यक्ति (कामरा) ने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। यह किसी के लिए काम करना है।’इस बीच तोड़फोड़ की घटना को लेकर कुणाल कामरा ने कहा- वह शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की, जहां कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था।