
Saurabh s body at home muskan at hill station
मेरठ। पति की लाश घर पर और पत्नी हिल स्टेशन में। सुनकर अजीब लगता है। सौरभ की जिन्दगी की खुशी मुस्कान थी, लेकिन साहिल के करीब आने के बाद उसकी जान की दुश्मन बन गयी। मुस्कान ने जो किया शायद इससे ज्यादा भयावह प्रेम कहानी सामने नहीं आयेगी। पुलिस के सामने मुस्कान ने कुबूलनामे में पांच बड़े खुलासे किये हैं। वहीं मुस्कान के घर वाले उससे दूरी बना लिये हैं। उसने अपने लिए एक सरकारी वकील की मांग की है। दिल को दहला देने वाली मुस्कान की प्रेम कहानी कई सवाल समाज के सामने खड़े कर दी है। सात फेरे की रस्म के आगे,क्या प्रेमी ही सब कुछ होता है। नये जमाने का प्रेम बहुत ही डरावना होता जा रहा है।
हत्या से पहले दोनों ने नशा किया
अपने कबूलनामें में दोनों ने कई बड़े खुलासे किए हैं । कबूलनामें में दोनों ने बताया है कि वो कब नशे के आदि बने और सूखे नशे के अलावा को इंजेक्शन वाला नशा भी करते थे । इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उनकी मुलाकात किस तरह से हुई थी और सौरभ की हत्या से पहले दोनों ने क्या नशा किया? वहीं हत्या के बाद दोनों कसोल किस वजह से गए थे । चलिए आपको बताते हैं दोनों के कबूलनामें की अहम बातें –
- साल 2019 से नशे के आदि हैं साहिल और मुस्कान
- दोनों सूखा नशा करने के साथ-साथ नशे वाले इंजेक्शन भी लगाया करते थे
- स्कूल की रीयूनियन में साहिल से मुस्कान की मुलाकात हुई थी
- सौरभ की हत्या से पहले दोनों ने नशा किया था
- हत्या के बाद दोनों कसोल नशे के लिए गए थे
- इसे पहले भी दोनों मनाली और कसोल में नशा करने जा चुके हैं बता दें कि दोनों की नशे की लत को देखते हुए 15 दिनों तक उनकी काउंसलिंग की जाएगी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए कई खुलासे
सौरभ राजपूत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों की एक रिपोर्ट सामने आ गई है ।पुलिस को सौंपी गई इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली चीजें हैं । रिपोर्ट बता रही है कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर कितनी बेरहमी से सौरभ की हत्या की थी । रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ के शरीर पर कई जख्म मिले हैं । इसमें से तीन जख्म उसके दिल के पास बताए जा रहे हैं । साहिल ने कटर से उसकी गर्दन और हथेलियां काट दी थीं और उन्हें अपने घर ले गया था । बाद में लाश को नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया गया था।
मुस्कान कभी घर पर खाना नहीं बनाती थी
सौरभ की मां रेनू ने बताया कि कैसे मुस्कान ने सौरभ को परिवार से दूर कर दिया था ।उन्होंने बताया कि साल 2016 में नोटबंदी के दौरान दोनों की शादी हुई थी । इस शादी से उन्हें एक बेटी भी हुई ।मुस्कान शादी के बाद परिवार के साथ एक-डेढ़ साल रही । वह छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ती थी । रेनू ने बताया कि मुस्कान कभी घर पर खाना नहीं बनाती थी ।उन्होंने बताया कि मुस्कान 2018-19 में घर छोड़ दिया. उसने जाते समय कहा था, “मैं तुम्हारे लड़के का मुंह नहीं देखने दूंगी”। रेनू ने बताया कि सौरभ घर पर आता-जाता रहता था।