
Udan womens organization said that alcohol will not be sold
बालाघाट। शराब ब्रिकी को लेकर एक बार फिर ग्राम सिकन्द्रा की महिलाओं ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए दो टुक कहा नहीं बिकने देंगे शराब। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाए नहीं तो हम अपने तरीके से देख लेंगे। ग्राम सिकन्द्रा के उड़ान महिला आजीविका ग्राम संगठन एवं नशा मुक्ति महिला संगठन ने ग्राम सिकन्द्रा के नदीटोला, कालेजटोला, पटेलटोला में कुछ व्यक्तियों पर अवैध निर्माण कर बिना लाईसेंस के अवैध रूप से शराब विक्रय करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर पूर्व में भी शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई।
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
महिलाओं ने बताया की शिकायत करने से पूर्व समूह के माध्यम से अवैध शराब विक्रय करने चालों के साथ वर्ष 2024 में कई बार बैठकें की। उन्हें शराब बेचने से मना किया। फिर भी धडल्ले से शराब बेचते आए हैं। पुलिस और आबकारी विभाग से भी शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब शराब माफिया के हौसले बुलंद है। पहले से अधिक खुले आम शराब बेच रहे हैं।
जिला प्रशासन को अल्टीमेटम
महिलाओं ने बताया कि शराब बेचने के कारोबार के साथ साथ गांजा, अफीम जैसे मादक पदार्थों का भी व्यापार किया जा रहा है। शिकायत करने वालों को धमकाते हैं। महिलाओं की माने तो पुलिस और आबकारी विभाग के कर्मचारी उन्हे संरक्षण दे रहे है। क्योकि विपरीत स्थिति बनने पर लाईसेंसी शराब ठेकेदार से आर्थिक मदद मिलती रहती है। इसलिए अवैध शराब विक्रय के विरूद्ध कितनी भी शिकायत करो, विभाग के अधिकारी,कर्मचारी कार्यवाही करते नहीं। महिलाओं ने शिकायत ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन अवैध शराब ब्रिकी बंद कराया तो हम अपने स्तर पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं। पुलिस विभाग और आबकारी विभाग को ग्राम सिकन्द्रा की 7 अवैध दुकानों की पूरी जानकारी है।
गया।