
Teacher jailed on charges of conversion
सिंगरौली। जिले में धर्मांतरण के आरो प में शिक्षक कमलेश साकेत और अरविंद साकेत न केवल निलंबित कर दिया गया है बल्कि उन्हें गिरफ्तार जेल भेज दिया गया।कमलेश शासकीय शिक्षक है। शिक्षक पर गरीब आदिवासी लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। माडा पुलिस ने करसुआ राजा गांव में छापेमारी की थी। यहां 50 से अधिक लोगों का धर्मांतरण कराने की तैयारी चल रही थी।
दो लोग गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी टीचर कमलेश साकेत और अरविंद साकेत को गिरफ्तार किया है। दोनों कोटिया के रहने वाले हैं। अरविंद धर्म परिवर्तन में कमलेश का सहयोग करता था। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।
शिक्षक धर्म बदलने करता था प्रेरित
जानकारी के अनुसारए कमलेश साकेत शासकीय प्राथमिक स्कूल उत्तर टोला संकुल केंद्रए शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कोयल खूथ में कार्यरत था। वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाई की बजाय धर्म परिवर्तन की बातें करता था। साथ ही बच्चों के परिजनों को भी धर्म बदलने के लिए प्रेरित करता था।
50 लोगों का कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन
दरअसल जिले के माड़ा थाना इलाके के करसुआ गांव में बंद कमरे में 50 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। धर्म परिवर्तन की सूचना मिलते के बाद पुलिस ने गांव के एक मकान में दबिश दी । जहां 50 से अधिक लोगों मौजूद थे । इसके बाद पुलिस ने शिक्षक कमलेश साकेत और अरविंद साकेत को गिरफ्तार किया ।साथ ही पुलिस ने मौके से बाइबिल,कुरान सहित धर्म से जुड़ी कई अन्य किताबें बरामद की । कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने गांव के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को नोटिस देकर जवाब भी मांगा है। माना जा रहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इन पर भी कार्रवाई हो सकती है।