
The plan of violence in mauganj was five leopards relased in virgins
भोपाल। सोमवार को मध्यप्रदेश में कई ऐसी घटनाएं घटी जिससे चर्चा होती रही। मऊगंज जिले में हुई हिंसा का मास्टर प्लान पहले ही बन चुका था. कूनो नेशनल पार्क में पांच चीतों को आज छोड़ा गया है. 9 मार्च को हुए मंडला में कथित नक्सली एनकाउंटर पर राजनीति गरमा गई है. मृतक की पत्नी ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. कुनो के बड़े बाड़े में बंद चीतों में से 5 चीतों को खुले जंगल मे आजादी की रफ्तार भरने के लिए छोड़ दिया है.सागर खुरई विधानसभा से विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं.
मऊगंज हिंसा का प्लान
मध्य प्रदेश के मऊगंज में हुई हिंसा के मामले में एक बड़ी बात सामने आई है. इस हिंसा का मास्टर प्लान पहले ही बन चुका था. प्लान के मुताबिक हिंसा हुई. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामनगर पंचायत के सरपंच, पूर्व सरपंच समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके अलावा 15 लोग हिरासत में हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
मंडला में कथित नक्सली एनकाउंटर
मंडला जिले के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के चिमटा कैंप में हुए कथित नक्सली एनकाउंटर मामले के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने मामले को लेकर सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा किया. वहीं, अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है, जबकि मृतक की पत्नी बिसरो बाई का आरोप है कि उसके पति की पुलिस ने हत्या की है.
कैग रिपोर्ट में बड़े भ्रष्टाचार का मामला
कैग रिपोर्ट ने एमपी में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है. मध्य प्रदेश में पंजीकृत कर्मचारियों की अंत्येष्टि सहायता और अनुग्रह सहायता राशि ) में गड़बड़ी पाई गई है. यह राशि कर्मकारों के परिजनों के बैंक खातों की जगह दूसरे खातों में जमा होने की जानकारी सामने आई है. साथ ही, भारत के नियंत्रक एंड महा लेखापरीक्षक के प्रतिवेदन में कई योजनाओं में भी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है.
कूनो में छोड़े गए पांच और चीता
श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क मे जंगल सफारी करने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. कुनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने एक बार फिर कुनो के बड़े बाड़े में बंद चीतों में से 5 चीतों को खुले जंगल मे आजादी की रफ्तार भरने के लिए छोड़ दिया है. चीता स्टेयरिंग कमेटी की सहमति के बाद सोमवार को प्रबंधन ने गामिनी मादा चीता ओर उसके चार शावकों को जंगल में छोड़ा है. वहीं, सीएम मोहन यादव ने भी कहा कि रफ्तार का राजा खुले जंगल में फर्राटा भरेगा.
उज्जैन में महाकाल के दरबार पहुंचे
उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह को प्रसिद्ध कवि और कथाकार कुमार विश्वास मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल का आशीर्वाद लिया. वहीं, दोपहर को क्रिकेटर केएल राहुल ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई.
दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी
मध्य प्रदेश के गुना में एक बार फिर से रेलवे की बड़ी तकनीकी खामी सामने आई है. दरअसल, यहां गुना रेलवे स्टेशन के नजदीक रविवार सुबह एक मालगाड़ी चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई. हालांकि, इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. यानी एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
दो पैग ज्यादा पियो’
मध्य प्रदेश के सागर खुरई विधानसभा से विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, होली के कार्यक्रम के दौरान का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो में वो कह रहे हैं ‘भैया आज होली मनाओ दो पैग ज्यादा पियो’, अपने बयान को लेकर ट्रोल भी हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेस-बीजेपी और सिंह पर हमलावर हो गई है.
DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन
मध्य प्रदेश के सीनियर IPS ऑफिसर और स्पेशल डीजी रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया है. दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनके आकस्मिक निधन की खबर के बाद प्रदेश में शोक की लहर है.