
Police calling baiga a naxalite for promotion-munjare
बालाघाट(ब्यूरो)। कभी माओवादी संगठन के लोग ग्रामीणों को पुलिस मुखबीरी के शक में मौत के घाट उतार देते है तो कभी उनकी सुरक्षा में ही तैनात पुलिस के जवान ही ग्रामीणों को नक्सली समझकर गोली मार देते हैं। मंडला जिले में हुआ कथित नक्सली एनकाउंटर इस घटना का ताजा उदाहरण है। प्रमोशन के लिए ही पुलिस ने बैगा को नक्सली बताकर गोली मारी। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव पिछले दिनों बालाघाट में ऐसा क्यों कहा कि नक्सलियों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। उनके कहने का मतलब अब समझ में आ रहा है।
पुलिस बैगा को मार रही
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पत्रकार वार्ता में पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए कहा कि आम आदमी को ऐसी पुलिस से अपनी सुरक्षा की उम्मीद अब बेमानी हो गयी है। पता नहंीं कब वो आम व्यक्ति को नक्सली बता कर गोली मार दे। जब इस जिले में बैगा जाति के लोग ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम व्यक्ति को सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस इतना नीचे गिर जाएगी एक प्रमोशन के लिए यकी ही नहंी होता। उन्होंने कहा कि एक और सरकार विलुप्त हो रही बैगा जाति को बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी ओर बैगा समाज को खत्म करने पर अमादा है पुलिस। सरकार के लिए शर्म की बात है। साथ ही जिस पुलिस को अपराध रोकने की जवाबदारी सौंपी गई है, वह खुद ही वाहवाही लूटने और इनाम के लालच में बैगाआंे की हत्या कर रही है।
दोषी के खिलाफ जुर्म दर्ज हो
गत दिनों में मंडला जिले में हुए कथित नक्सली एनकाउंटर में खटिया थाना क्षेत्र के लसरी टोला निवासी हिरन सिंह परते के मारे जाने का मामला गरमाया हुआ है। पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर के आरोप भी लग रहे हैं। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने पत्रकार वार्ता में उक्त आरोप सरकार और पुलिस विभाग पर लगाते हुए कहा कि पुलिस जिसे नक्सली मुठभेड़ बता रही है,वह फर्जी है।यह सिर्फ आउट आॅफ टर्न प्रमोशन पाने के साथ ही वाहवाही लूटने के लिए बैगा की हत्या की गयी है। जिस पर अपराध दर्ज कर दोषी पुलिस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
हिरन को कुल्हाड़ी से मारा गया
मुंजारे ने कहा कि हिरनसिंह परते को पकड़कर उसे लाठी से पीटा गया और कुल्हाड़ी से मारा गया। इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। सारे मामले को पुलिस नक्सली मुठभेड़ का रूप दे रही है। यह सरकार के लिए शर्म की बात है। P उन्होंने बालाघाट मंडला जोन के आईजी संजय कुमार के बयान को अशोभनीय करार दिया है।