
बालाघाट। नालियों की सफाई करने वाले इन दिनों बालाघाट को गंदा करने पर तुले हैं। स्वच्छ बालाघाट की बात केवल जुबानी रह गयी है। इस वजह से वार्डो में गंदगी और मच्छरों का कब्जा है।सफाई कर्मी शर्मसार कर रहे हैं।
नालियां बजबजा रही
बालाघाट के वार्डो में घरों से निकलने वाले गंदा पानी नालियों में जमा होकर मच्छरों को जन्म दे रहा है। जिससे मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा पैदा होने लगा है। हर वार्डो में नालियां बजबजा रही हैं। नगरीय क्षेत्र में नालियांे की सफाई नहीं होने का मामला लगभग सभी वार्डो का है। जहां के नागरिकों ने नगरपालिका पर नाराजगी जाहिर की है। वार्ड क्रमांक 32 में महिनों से नालियों की सफाई नहीं हो सकी है। वार्डवासी नगरपालिका और वार्ड पार्षद पर नालियों की सफाई नहीं होने पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हंै। वार्डवासी सुनील का कहना है कि नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी नालियों में जमा हो रहा है। जिससे मच्छर हो रहे है। रोजाना ही शाम को मच्छरों की तादाद बढ़ जाती है। नालियों की सफाई को लेकर पार्षद से चर्चा हुई थी लेकिन वह टालने जैसी बात करते है।
नोडल अधिकारी चुप
वार्ड की नालियों में सफाई नहीं होने से हर कोई परेशान है दरअसल नालियो के निर्माण के दौरान ठेकेदार को नालियों में स्लोप बनाने कहा गया था, लेकिन ठेकेदार के नाली में स्लोप नहीं बनाया। इस वजह से अब गंदा पानी बह नहीं पा रहा है। गंदा पानी एकत्रित होकर गंदगी और मच्छरों को पैदा कर रहा है। नगरीय क्षेत्र में नालियों की सफाई को लेकर नगरपालिका की स्वच्छता नोडल अधिकारी प्रीति घरते ने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि नगरपालिका स्वच्छता प्रभारी सूर्यप्रकाश उके ने बताया कि होली के बाद नालियों का सफाई अभियान चलाया जाना था। कल सोमवार से नालियों की सफाई को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया जाएगा।