
Qazi will be watching the coloe wth a waste drone
इंदौर । महू में 21 जगहों पर होलिका दहन होना है। इन इलाकों के आसपास जहां-जहां मस्जिदें हैं, वहां पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि अगर होली के रंगों से दिक्कत हो तो उन्हें प्लास्टिक से कवर कर दें। इंदौर और महू में पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। ड्रोन से इलाकों में निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फिक्स पॉइंट रहेगी। यानी पुलिस यहां पूरे समय तैनात रहेगी। गुरुवार शाम से ही पुलिस फोर्स इलाकों में तैनात हो जाएगा। इससे पहले त्योहार को देखते हुए बुधवार रात को पुलिस ने इंदौर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला।
रंग की तुलना कचरे से की
इधर, रतलाम शहर काजी का एक लेटर सामने आया है, जिसमें रंग की तुलना कचरे से की गई है। इसको लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि देश में कुछ तत्व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। वहीं, शहर काजी अहमद अली का कहना है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं लिखा है।
सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला था
9 मार्च की रात भारत-न्यूजीलैंड मैच में भारत की जीत के बाद महू में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था। उत्पातियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़, आगजनी, पत्थरबाजी कर दी। जमकर हंगामा चला। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज करने के साथ ही आंसू गैस तक छोड़े। सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला था।
सभी जोन में 2-2 ड्रोन रहेंगे
एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महू में गुरुवार को प्रमुख रूप से 21 जगह होलिका दहन होगा। इसके अलावा कई लोग घरों के बाहर भी होलिका दहन करेंगे। त्योहार को देखते हुए महू में पुलिस मुस्तैद है। पिछले 3 दिनों से ड्रोन से नजर रखी जा रही है। होली के दिन भी ड्रोन से नजर रखी जाएगी। सभी जोन में 2-2 ड्रोन रहेंगे। 3 से ज्यादा ड्रोन से होली पर संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जाएगी। घरों की छतों पर होने वाली मूवमेंट पर भी नजर रखेंगे।