
61000 youths given job appointment letters -CM
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- एक साल में 61 हजार युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। एक लाख पदों पर भर्ती की जा रही है। 6440 पदों पर नियुक्ति का निर्णय ले लिया गया है।इस पर विधायक सचिन यादव ने कहा कि ओबीसी को नियुक्ति देने में देरी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि कोर्ट के आदेश का इंतजार है।
कांग्रेसी टाइगर खा गए
मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण प र चर्चा की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान लाड़ली बहनों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में काम करने वाली लाड़ली बहनों को हर महीन 5000 रुपए इंसेंटिव देंगे।उन्होंने कहा- चीते से मिलने जाना हो तो कांग्रेस के लोग श्योपुर चले जाएं, वहां मिलवा देंगे। वर्ष 1919 में खुले माधव नेशनल पार्क में जितने भी टाइगर थे, वे सब कांग्रेस के लोग खा गए। अब हमारी सरकार ने फिर से यहां टाइगर छोड़े हैं।
राज्य परिवहन सेवा शुरू हो जाएगी
सीएम ने कहा कि स्वच्छता के लिए प्रदेश स्तर पर भी प्रतिस्पर्धा कराएंगे ताकि स्वच्छता को लेकर आपस में होड़ बने और शहर-गांव अधिक स्वच्छ बनें। 1100 से अधिक गांवों में अटल ग्राम सेवा केंद्र बनाए जा रहे हैं।ऊर्जा के क्षेत्र में राष्ट्रीय औसत 1340 किलोवाट का है, जो मध्यप्रदेश में ही 1365 किलोवाट है। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के माध्यम से सोलर एनर्जी पर एक ज्वाइंट वेंचर प्रोग्राम चल रहा है। जिसमें 6 महीने बिजली एक स्टेट लेगा, फिर 6 महीने दूसरे स्टेट को बिजली मिलेगी।18 हजार करोड़ की इंदौर मनमाड नई रेल लाइन डाली जाएगी, जिससे धार-बड़वानी जिलों को रेल सुविधा मिलेगी।भोपाल और इंदौर के बीआरटीएस को हटाने के मामले में सरकार ने निर्णय लिया है। एक साल में राज्य परिवहन सेवा शुरू हो जाएगी।
सांची का ब्रांड लोगो नहीं बदलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा- विलय के बाद भी सांची का ब्रांड लोगो नहीं बदलेगा। प्रोडक्ट पर अमूल का ब्रांड नहीं, सांची का ही ब्रांड रहेगा। डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ हमने एमओयू किया है कि दूध पर ₹5 प्रति लीटर पर बोनस देंगे। 5 साल में 25 हजार गांवों में दूध उत्पादन समितियों का गठन किया जाएगा। गोशालाओं को 139.65 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से डाली गई है।
कांग्रेस विधायक काले एप्रन पहनकर और हाथ में प्रतीकात्मक तौर पर सोने की ईंटें लेकर विधानसभा पहुंचे। वे भोपाल में कार में सोना-कैश मिलने के मामले में जांच की मांग कर रहे थे।
2047 तक प्रदेश का बजट 28 लाख करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- आपने जो बोला, हमने सुना। अब मैं जो बोलूंगा, वह आपको सुनना होगा।गांधीजी की विश्व दृष्टि…अंबेडकर की सोच और प्रधानमंत्री मोदी का विकास अभिभाषण में देखने को मिला है। 1956 में 94 रुपए क्विंटल गेहूं था, आज 2600 रुपए प्रति क्विंटल हम खरीद रहे हैं। प्रति व्यक्ति आय 2003-04 में 11718 रुपए वार्षिक थी, आज 1,52,612 हो गई है। 2047 तक प्रदेश का बजट 28 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाने की तैयारी है।
भुखमरी के मामले में MP दूसरे नंबर पर
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। इसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- प्रदेश के छात्र कितने उद्योगों में लगे, इस पर सरकार कहती है कि बेरोजगारों की जानकारी संधारित नहीं की जाती।नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार, देश में मध्यप्रदेश कुपोषण के मामले में चौथे स्थान पर है। भुखमरी के मामले में बिहार के बाद मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है। किसान-युवा परेशान हैं।200 रुपए के बकाए वाले गरीब की बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है लेकिन 10 करोड़ के बकायादार उद्योगपति का कनेक्शन नहीं काटा जाता है।
अस्पतालों में डॉक्टर नहीं
जौरा विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा- अस्पतालों में 40 से 60 प्रतिशत स्टाफ नहीं है। मेरी विधानसभा क्षेत्र जौरा में अस्पताल तो हैं लेकिन व्यवस्थाएं नहीं। मुरैना में 600 बेड का हॉस्पिटल खुला है लेकिन डॉक्टर ही नहीं हैं। मंत्री जी कह रहे हैं कि हम व्यवस्थाएं कर रहे हैं।