
Car collided with a tree and burnt
बालाघाट। जिले के रामपायली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुनी में शुक्रवार सुबह तीन बजे के करीब एक अल्टो कार पेड़ से टकरा गई। फिरं अचानक उसमें आग लग जाने से एक युवक जिंदा जल गया। वहीं कार में सवार 4 व्यक्ति भी झुलस गए। जिन्हें ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा।
कार में सवार भिलाई के हैं
कार में सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले है। जो मुरमाड़ी गाँव मे विवाह समारोह में शामिल होकर वापस जा रहे थे। वे ग्राम पूनी के करीब पहुचे थे कि उनके रास्ते में अचानक एक आवारा श्वान सामने आ गया। जिसे बचाने के फेर में आॅल्टो कार क्रमांक सी.जी 04 एच बी 8408 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। उसमें अचानक आग भी लग गई। तेज टक्कर के कारण गाड़ी के डोर लाक हो गये। जो खुल नहीं सके। जहां आनन फानन में 04 युवको ने कांच तोडकर खुद की जान बचाई। लेकिन एक युवक वहीं फंस गया और उसकी जलने से मौत हो गई। मृतक का नाम राकेश श्रीवास उम्र 24 वर्ष बताया गया। जो खमरिया दुर्ग भिलाई का रहने वाला था।
ग्रामीणों ने बचाया
इस घटना में कार में सवार सत्या, कृष्णा साहू, विक्रम खांडे और श्लोक जोशी को ग्रामीणों ने जलती कार से बाहर निकलने में मदद की। अन्यथा वे भी आग की चपेट में मौत के गाल से समा जाते। हालांकि उन्हे भी आग से झुलसने पर चोटे आई। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।