
Maharashtra mimister gore sent nude picture to women
मुंबई (ब्यूरो)। शिवसेना यूबीटी के नेता और राज्य सभा सदस्य संजय राउत ने महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के मंत्री जयकुमार गोरे पर महिला को न्यूड तस्वीर भेजने का आरोप लगाया है।संजय राउत का कहना है कि पीड़ित महिला अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र विधान सभा के समक्ष धरना देगी।महाराष्ट्र में एनसीपी के कोट से मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा होने और माणिकराव कोकाटे पर इस्तीफे की तलाश लटकने के बीच अब बीजेपी के मंत्री पर गंभीर आरोप लगे हैं।इस पूरे विवाद पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की भी प्रतिक्रिया आई है तो वहीं बीजेपी चीफ चंद्रशेखकर बावनकुले ने जानकारी नहीं होने का हवाला देकर कुछ भी कहने से मनाकर दिया है।
महिला के साथ छेड़छाड़ की मंत्री गोरे
राउत का आरोप है कि मंत्री जयकुमार गोरे एक प्रमुख मराठा योद्धा हंबीरराव मोहिते के परिवार की एक महिला के साथ छेड़छाड़ की। राउत के आरोपों का मंत्री जयकुमार गोरे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, तो वहीं दूसरी तरफ राउत ने मांग की है कि ऐसे मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए। गोरे की गिनती बीजेपी के ऐसे नेताओं में है। जिन्हें फडणवीस आगे की राजनीति के लिए तैयार करना चाहते हैं। मंत्री गोरे पर लगे आरोप नए नहीं हैं। इस मामले ने इस साल जनवरी में नया टि्वस्ट लिया था। पीड़िता ने जनवरी में राज्यपाल को एक पत्र भेजकर आरोप लगाया कि उसका नाम और पता कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है।
मामला आठ साल पुराना
यह पूरा मामला करीब आठ साल पुराना है। साल 2016 में जयकुमार गोरे के खिलाफ एक महिला को आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने के आरोप में दर्ज मामले से संबंधित हैं। महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद जयकुमार गोरे ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सतारा जिला न्यायालय और मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उस समय अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें 10 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था। राउत के आरोपों पर जयकुमार गोरे का कहा है कि जयकुमार गोरे ने कहा कि इस मामले में फैसला 2019 में सुनाया गया था। अदालत ने मुझे बरी कर दिया है। अदालत ने जब्त सामग्री और मोबाइल फोन को नष्ट करने का आदेश दिया था।
आमरण अनशन की चेतावनी