
Devendar of balaghat won the gold medal
बालाघाट । 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड से बालाघाट के लिए अच्छी खबर आयी है। उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में आयोजित नेशनल गेम्स में बालाघाट में बिरसा के बाकिगुड़ा के युवा खिलाड़ी देवेन्द्र मरकाम ने पेंटाथलॉन बैथले इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। खेल अधिकारी केके चौरसिया ने बताया कि पेंटाथलॉन एथलेटिक्स की एक जटिल विधा है। इसमें गोल्ड जीतकर बालाघाट को गौरवांवित किया है। 28 जनवरी से प्रारम्भ हुए राष्ट्रीय खेल के 15 वे दिन में बालाघाट के लिए मप्र के लिए गोल्ड प्राप्त किया है। इस वर्ष राष्ट्रीय खेल के 25 वर्ष भी पूर्ण हुए है।
बहुत ही जटिल इवेंट
खेल अधिकारी श्री चौरसिया ने बताया कि मॉर्डन पेंटाथलॉन एथलेटिक्स की बहुत ही जटिल इवेंट में गिना जाता है। इस इवेंट में किसी भी टीम को पहले 1600 मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद 200 मीटर की स्विमिंग करना होती है फिर और 16 मीटर की दौड़ करना होगी। इसी इवेंट में देवेंद्र ने गोल्ड पाया है। देवेंद्र मरकाम ने बताया कि उनका अब तक जीवन बड़ा ही सामान्य रहा है। माता पिता किसान है, वे बाकिगुड़ा में खेती करते है। 20 वर्षीय देवेंद्र ने 12 वी तक कि शिक्षा गांव में रहकर पूरी की है। वहीं आगे स्नातक जबलपुर में रहकर पूरा किया है।