
deputy cm performed cow service by feeding jaggery gram
रीवा । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसामन मामा गौवन्य विहार अभ्यारण्य में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने गाय को गुड़ चना खिलाकर गौसेवा की। उप मुख्यमंत्री ने यज्ञ शाला में आयोजित बैठक में कहा कि वन्य विहार में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की व्यवस्था करें। नये विद्युत सबस्टेशन के निर्माण तक बसामन मामा मंदिर के पास के फीडर से कनेक्शन करायें। गौशाला से जुड़ी 17 एकड़ जमीन पर दो गौशाला शेड का इस तरह निर्माण करें की बाउन्ड्रीबाल बनाने की आवश्यकता न रहे।
निर्माण तत्काल शुरू करायें
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यपालन यंत्री जल संसाधन नाले में दो स्टापडैम सह रपटा निर्माण का स्टीमेट तैयार करें। स्टापडैमों के निर्माण से गौशाला में पानी की व्यवस्था के साथ चारागाह विकास की भी सुविधा मिलेगी। माइक्रो सिंचाई परियोजना से पूर्वा तालाब तथा क्षेत्र के अन्य तालाबों में पानी भरने की व्यवस्था करें। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गायों के पानी पीने के लिए हौज तथा चारा चारागाह की बाउन्ड्रीबाल का निर्माण तत्काल शुरू करायें। कार्यपालन यंत्री पीएचई दोनों शंपबेल में 7 दिवस में पानी भरने की व्यवस्था करें।