
Immediate treatment of devotees
रीवा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ल ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेले से वापस आते समय गत रात्रि 8 श्रद्धालु दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए थे जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकघाट में ले जाकर समुचित उपचार दिया गया। गंभीर रूप से घायल दो श्रद्धालुओं को रीवा के लिए उपचार हेतु रेफर किया गया था। घायलों का उपचार ड्यूटी में तैनात डॉ प्रतीक तिवारी, डॉ रत्नेश मिश्रा एवं नर्सिंग ऑफ़िसर आशा यादव द्वारा किया गया।