
Clot in roofs of the cylinder blast house
रायपुर। राजधानी रायपुर के बुढ़ेश्वर मंदिर के पास एक मकान में घर में रखे सिलेंडर में जोरदार धमाका होने से भीषण आग लग गई। आग बशीर खान के दो मंजिला मकान में लगी। नीचे दुकान है। और ऊपर दो कमरे हैं।आग जिस वक्त लगी उस समय बशीर अपने पान ठेले में था। सिलेंडर से ब्लास्ट होने की वजह से घर की दीवारों पर दरारें पड़ गई है।
फायर ब्रिगेड को सूचना दी
बशीर खान के मुताबिक घर में आग लगी देख कर उसने बुझाने की कोशिश किया।लेकिन आग नहीं बुझा सका। घबराकर वह दूसरी मंजिल से नीचे उतर आया। आसपास रहने वाले लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घर में कपड़े और लकड़ी का सामान होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। आग की तेज लपटें घर के बाहर खिड़की से आने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फौरन सड़क को खाली करवाया।
5 मिनट के भीतर 2 सिलेंडर फटे
आग बढ़ते ही घर के भीतर रखे 2 सिलेंडर एक के बाद एक 5 मिनट के भीतर फट गए। सिलेंडर ब्लास्ट होते ही आसपास के घरों के कांच टूट गए। धमाके से आसपास का इलाका गूंज उठा। घर के अंदर की छत का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ब्लास्ट से घर के पीछे 50 फीट ऊंचा पेड़ भी आग की चपेट में आ गया। आग लगने से पेड़ भीषण रूप से जलने लगा। पेड़ पर लगी आग भी अब बुझ गई है।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने फौरन पानी की बौछारे मारना शुरू किया। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया।