
Another road included
बालाघाट । नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध कलेक्टर मृणाल मीना ने शनिवार को नगर का पुनः निरीक्षण कर योजना में शामिल करने के लिए आंकलन किया। ज्ञात हो कि शुक्रवार को उन्होंने जिला समिति के साथ प्रारंभिक प्रस्ताव पर बैठक कर सोमवार तक पुनः संसोधित कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन शनिवार को उन्होंने फिर एक बार उन सड़कों का अवलोकन करने के लिए निकले जो सड़के शुक्रवार तक प्रस्ताव में शामिल थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संविधान चौक से सरेखा तक कि सड़क को भी पुनर्घनत्वीकरण योजना में शामिल करने के निर्देश दिए है। एसडीएम गोपाल सोनी ने इस सम्बंध में बताया कि इस योजना के तहत भू-अधिग्रहण नही किया जा सकता है। अन्यथा नगर की अन्य सड़कों को भी इसमें शामिल किया जा सकता था। संविधान चौक से सरेखा तक करीब 900 मीटर की रोड़ को शामिल कर नया प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस दौरान मप्र गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन यंत्री श्री देशमुख, नपा सीएमओ श्री कतरोलिया मौजूद रहें।