
900 Couples tied in seven rounda
बालाघाट। जिला मुख्यालय में उत्कृष्ठ स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन हुआ। जहां हिंदू, बैद्ध और आदिवासी समुदाय के लगभग 900 से अधिक जोड़े एक.दूजे का हाथ थामा और वरमाला पहनाकर जीवन भर साथ निभाने का वायदा किया।चार नगरीय निकायों और नौ जनपदों के नव विवाहित जोड़ांे को आशीर्वाद प्रदान करने का अवसर मिला है। विवाह स्थल उत्कृष्ठ मैदान पर आयोजन के लिए 1 लाख 20 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में विवाह पंडाल लगाया गया तथा 25 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में भोजन की व्यवस्था की गई थी।
नौ सौ जोड़े विवाह बंधन में बंधे
सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मूलतः गरीब वर्ग के नव विवाहित जोड़ों को योजना के तहत लाभान्वित करना मकसद था। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत होने वाले इस कार्यक्रम में जिले की सभी 10 जनपदों, 3 नगरपालिकाओं और 3 नगर परिषदों से 900 से जोडे विवाह बंधन में बंधेंने के लिाए शांमिल हुए। इस पूरे कार्यक्रम में विशेष बात यह है कि पंवार मंगल भवन से गाजे बाजे के साथ दूल्हों की सामूहिक बारात निकली और उत्कृष्ट विद्यालय स्थित आयोजन स्थल पहुंची। जहां सांसद भारती पारधी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी.कर्मचारी बाराती बनकर शामिल हुए। वही नगरपालिका अध्यक्ष समेत नपा महकमे ने घर बाराती बनकर बारातियों का स्वागत किया। व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पूरा प्रशासनिक महकमा सक्रिय रहा।
अतिथियों ने पुष्पवर्षा किये
यहां सर्वप्रथम आदिवासी समुुदाय के वर-वधु ने विधिवत पूजा,अर्चना कर खुद को परिणय-सूत्र में बांधा। उसके बाद हिंदु धर्म के वर-वधु का विवाह सम्पन्न कराया गया। जहां ब्राम्हणों ने हिंदू रीति,रिवाज के साथ मंत्रांेच्चारण कर पूजन सम्पन्न करवाया और वैवाहिक श्लोक का वाचन करवाकर वर-वधु ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। जहां अतिथियों ने पुष्पवर्षा को विवाह बंधन में बंधे वर-वधु को उत्साह पूर्वक आशीर्वाद दिया। उसके बाद बैद्ध समुदाय के वर-वधु का विवाह सम्पन्न कराया गया। जहां कार्यक्रम में पहुंचे भंतो के बौद्धिष्ट मंत्रोच्चारण कर विवाह सम्पन्न कराया गया।
वधु के खाते में 49 हजार जमा होंगे
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्रत्येक वधु के खाते में सरकार की ओर से 49 हजार रुपए की राशि जमा की जाएगी। नगरपालिका से अकेले 50 जोड़े इस सामूहिक विवाह में शामिल हुए थे। जबकि अन्य नगरपालिकाओं,नगर परिषदों और जनपदों से एक से तीन जोड़ों का पंजीकरण हुआ था। यह पहला मौका था जब बालाघाट मुख्यालय में इतने बड़े स्तर पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जो सामाजिक समरसता का उदाहरण बना है। पूरो समारोह सासंद भारती पारधी, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, रामकिशोर कावरें, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, कलेक्टर मृणाल मीना, सीईओ अभिषेक सराफ, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे समेत कई जनप्रतिनिधि वार्ड पार्षदगण मौजूद रहे।